जैसा करेंगे वैसा एक्शन, उपद्रवियों पर NSA... संभल सुलगाने वालों को प्रशासन की सीधी चेतावनी
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बरेली, अमरोहा और रामपुर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है. डीएम और एसपी के साथ मंडल आयुक्त और डीआईजी खुद मौके पर मौजूद रहकर हालात का जायजा ले रहे हैं. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार गश्त की जा रही है.
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार सुबह हिंसा भड़क उठी, जब सर्वे के लिए पहुंची टीम पर पत्थरबाजी की गई और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. यह घटना चंदौसी शहर की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई. हालात पर काबू पाने के लिए संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर मंडल आयुक्त औंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कोर्ट के आदेश के तहत सुबह 7 से 11 बजे तक मस्जिद में सर्वे किया जाना था. शुरुआत में सर्वे शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, लेकिन इस दौरान कुछ लोग शाही जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस बल वहां तैनात था, लेकिन थोड़ी देर बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और सर्वे टीम ने अपना काम पूरा कर मौके से रवाना हो गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है.
संभल की घटना के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट पर है. सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी थानों के एसओ और सीओ ने फ्लैग मार्च किया. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार निगरानी की जा रही है. मुरादाबाद पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे.
उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. मस्जिद के आसपास से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों ने दावा किया कि वे घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें-
क्यों सुलगा संभल? चार घंटे तक चलता रहा लुका छिपी का खेल, रुक-रुककर पथराव आगजनी