Saharanpur News: 30 साल से फरार आतंकी को एटीएस ने धरा, 1993 में देवबंद में किया था विस्फोट
Deoband blast terrorist Arrest: एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया है. नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में विस्फोट का आरोपी है.
Saharanpur News: एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा वानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया है. नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में विस्फोट का आरोपी है और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. एटीएस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी. वह सुरक्षा बलों से बचने के लिए हुलिया और नाम बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था. इस पर 25000 का इनाम भी घोषित था. नजीर अहमद वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए के लिए काम करता था.
1993 में देवबंद के रेती चौक पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला किया गया. जिसमें दोनों पुलिसकर्मी कन्हैया लाल और अर्जुमन अली घायल हुए थे. सहारनपुर देहात एसपी सागर जैन ने बताया मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. 30 साल से आरोपी जमानत के बाद तारीख पर नहीं आ रहा था. कोर्ट ने 20 मई 2024 को आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. थाना सहारनपुर और एटीएस सहारनपुर युनिट की संयुक्त टीम ने जम्मू कश्मीर के बड़गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एटीएस यूनिट काफी समय से जुटी हुई थी. जम्मूकश्मीर में आंतकी के होने की भनक लगने के बाद टीम ने छापमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी देवबंद की घटना के बाद भी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता रहा है.
यह भी पढ़ें - Sambhal News: योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमण, हथौड़ा लेकर सड़क पर उतरीं
यह भी देखें - सहारनपुर में कुत्ते ने मासूम बालक पर किया हमला.. वीडियो देखें
सहारनपुर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Saharanpur News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर