गणेशपुर में मिली संभल की सबसे विशाल बावड़ी, मकान के नीचे मिली दीवार पर चलेगा बुलडोजर?
Sambhal News : संभल में बावड़ी की 9वें दिन भी खुदाई जारी रही. अब नगर पालिका के कर्मचारियों को हटाकर निजी ठेकेदार को खुदाई का जिम्मा सौंपा गया है. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे में लगाए गए हैं.
सुनील सिंह/संभल: संभल के चंदोसी तहसील क्षेत्र के गणेशपुर गांव में जिले की सबसे विशाल बावड़ी मिली है. डीएम राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम बावड़ी की जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची है. कई एकड़ में बनी इस बावड़ी में 32 कूप और परिसर में तीन पौराणिक मंदिर भी मिले हैं. तहसील प्रशासन की टीम ने बावड़ी की फोटो और वीडियोग्राफी कराई है. राजस्व विभाग की टीम बावड़ी के अभिलेखों की जांच करने में जुटी है. जांच के बाद रिपोर्ट डीएम राजेंद्र पेंसिया को सौंपी जाएगी. मुरादाबाद के पीएसी के रिटायर्ड डीआईजी के पुरखो की बावड़ी बताई जा रही है.
9वें दिन भी जारी रही बावड़ी की खुदाई
संभल के चंदोसी में मिली बावड़ी की खुदाई 9वें दिन भी जारी रही. जिला प्रशासन ने पालिका के मजदूरों को हटाकर बावड़ी की खुदाई अब निजी ठेकेदार के मजदूरों से करा रही है. निजी ठेकेदार के एक दर्जन से अधिक मजदूर बावड़ी की खुदाई में जुटे हैं. 8वें दिन की खुदाई के बाद बावड़ी की इमारत की साफ दिखाई देने लगी. दूर दराज के इलाके के लोग बावड़ी देखने पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने पालिका के मजदूरों को हटाकर बावड़ी की खुदाई निजी ठेकेदार के मजदूरों को सौंपी है. निजी ठेकेदार के एक दर्जन से अधिक मजदूर बावड़ी की खुदाई में जुटे हैं. वहीं, बाबडी पर दावे को लेकर राजा चंद्रविजय सिंह और एक अन्य परिवार के बीच घमासान मचा हुआ है.
बावड़ी के ऊपर बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर
वहीं, बावड़ी की खुदाई से कई राज खुल रहे हैं. बावड़ी 400 वर्ग मीटर में बनी है, लेकिन अब सिर्फ 210 वर्ग मीटर रह गई है. पता चला कि बावडी पर लोगों ने मकान बना रखा है. अब प्रशासन इन मकानों पर बुलडोजर चला सकता है. वहीं, जिनका मकान है उन्हें बुलडोजर का डर सताने लगा है. इस ऐतिहासिक धरोहर को कोई क्षति न पहुंचा सके, साथ ही काम पर नजर रखने के लिए बावड़ी स्थल पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एक कैमरा कुएं वाली साइड में और दो कैमरे पीछे वाली दीवार पर लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में 1400 साल पुरानी तोता मैना की कब्र, ताजमहल जैसी प्रेम कहानी, हजारों आयतें बनीं अबूझ पहेली
यह भी पढ़ें : संभल में जहां हुआ बवाल, वहीं बनेगी पुलिस चौकी, योगी सरकार का बड़ा कदम