Sambhal News/रिपोर्टर सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी थाना क्षेत्र के तहत छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. बुधवार को दो छात्राएं कोचिंग के लिए जा रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी राह रोकी. एक युवक ने छात्रा को अंगूठी देने की कोशिश की, जिसका छात्रा ने विरोध किया. इसके बाद युवक ने उसे थप्पड़ मार दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को पकड़ लिया. भीड़ में शामिल लोगों और महिलाओं ने आरोपी की जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.


पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और आरोपी युवक के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.


इसे भी पढे़: भाई की सुसाइड...गुस्से में जल रहा था परिवार, 9 महीने बाद प्रिंसिपल की कनपटी पर गोली मारकर लिया बदला


 


इसे भी पढे़: Moradabad News: मुरादाबाद में सनसनीखेज हमला, भाजपा नेता के स्कूल प्रिंसिपल को बीच सड़क पर मारी गोली


 


डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.