Sambhal Latest News In Hindi: संभल/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने संभल के धार्मिक तीर्थस्थलों के पुनरुद्धार के लिए खजाना खोल दिया है. विशेषकर यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के लिए 1.20 करोड़ का बजट जारी किया गया है. योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के पूजन कार्यक्रम में गुरुवार को इसका ऐलान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि संभल के यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के लिए वंदन योजना के तहत 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि जारी की गई है. योगी सरकार संभल क्षेत्र को कल्कि नगरी के तौर पर धार्मिक पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करेगी . शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के कार्य के लिए पूजन भी किया. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सत्यव्रत पुलिस चौकी की भूमि को बक्फ बोर्ड की जमीन बताए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, इस तरह की बयानबाजी कर कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है.


संभल में हल्लू सराय के पौराणिक यम तीर्थ के पूजन के दौरान शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल में तीर्थ स्थलों और कूपों के निकलने पर सवाल उठाने बालों पर पलटवार भी किया . उन्होंने कहा ,संभल में प्राचीन तीर्थ है इसलिए निकल रहे है. यह कोई नए धार्मिक स्थल नहीं है. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पौराणिक स्थलों को सजाने संवारने से विशेष समुदाय या अन्य धर्मों के लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा