UP PCS Transfer List: वाराणसी-आजमगढ़ से मुरादाबाद तक पीसीएस अफसरों के तबादले, IAS ट्रांसफर के 24 घंटे में फैसला
UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 घंटे के भीतर फिर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं. इस बार गाज पीसीएस अफसरों पर गिरी हैं, जिन्हें इधर से उधर किया गया है. देखें लिस्ट...
UP PCS Transfer List 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दर्जन PCS अफ़सरों के तबादले कर दिए हैं. एक दिन पहले ही सरकार ने 29 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे. इनमें 13 जिलों के डीएम शामिल थे. पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर वाराणसी आजमगढ़ से लेकर मुरादाबाद तक हुए हैं.
इसमें PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है. PCS अंजू कटियार पर अब तक कोई इल्जाम सिद्ध नहीं हो पाया. PCS अंजू कटियार के बैचमेट IAS अफ़सर बन चुके हैं. PCS संजीव ओझा ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए हैं. जबकि PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव MD राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए हैं. PCS अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया है. पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है. PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल बनाया गया है.
PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. पीसीएस अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है. पीसीएस भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है. पीसीएस रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है. पीसीएस प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. पीसीएस अफसर शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है. प्रांतीय संवर्ग के राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है. यूपी में सीनियर और जूनियर PCS अफसर का अभी और तबादले होंगे.
इससे पहले शनिवार को सरकार ने 29 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था. इनमें 13 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए थे. शाहजहांपुर का जिलाधिकारी डीपी सिंह को बनाया गया ता.डीएम बुलंदशहर सीपी सिंह का तबादला लखनऊ किया गया था जो कुछ घंटों बाद निरस्त कर दिया गया था.सूर्यपाल गंगवार लखनऊ के जिलाधिकारी बने रहेंगे. तबादलों में आईएएस निधि गुप्ता को अमरोहा डीएम बनाया गया था.घनश्याम मीना को हमीरपुर जिलाधिकारी का चार्ज मिला था. जौनपुर का जिलाधिकारी दिनेश कुमार को बनाया गया था. प्रयागराज का जिलाधिकारी रविंद्र मंडेर को बनाया गया था. अरविंद बंगारी आगरा और नवनीत चहल को आजमगढ़ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया. रवींद्र सिंह फ़तेहपुर के DM बनाए गए हैं.