कौन हैं मुस्लिम IPS इल्मा अफरोज, क्यों हिमाचल से भागकर मुरादाबाद लौटीं, न्यूयॉर्क की नौकरी छोड़ ज्वाइन की सिविल सेवा
IPS Ilma Afroz News: हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में हैं. सरकारी बंगला खाली कर वह लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद के कुंदरकी लौटी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं IPS इल्मा अफरोज कौन हैं और पूरा मामला क्या है.
Ilma Afroz News: मुरादाबाद के कुंदरकी की रहने वाली आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह हिमाचल प्रदेश की दून विधानसभा से कांग्रेस विधायक से तनातनी है. बताया जा रहा है इल्मा सरकारी बंगला खाली कर लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद आ गई हैं. हिमाचल से शुरू हुए इस मामले को लेकर अब यूपी में भी सियासत गरमा गई है. आइए जानते हैं कौन हैं IPS इल्मा अफरोज कौन हैं और पूरा मामला क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 4 अगस्त को कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी कुलदीप कौर के खननन डंपर और पोलेन मशीन को पुलिस ने पकड़ा था और 75 हजार रुपये जुर्माना लगाया. इसके बाद विधायक की पत्नी ने एसपी पर राजनीतिक दबाव डालने की कोशिश की और पुलिस ने इसके बाद भी कार्रवाई की तो विधायक ने विधानसा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस एसपी इल्मा अफरोज को भिजवा दिया.
एसपी पर नोटिस के जरिए आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस विधायक की जासूसी कर रही हैं. इसके बाद मामला इस कदर बिगड़ गया कि इल्मा अफरोज ने रातों रात सरकारी बंगला खाली कर लंबी छुट्टी पर अपने घर कुंदरकी आ गईं. मामले पर यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कहा कि कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है और ईमानदार अधिकारी को क्यों इंसाफ नहीं मिल रहा है.
कौन हैं IPS इल्मा अफरोज?
इल्मा अफरोज 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह मुरादाबाद के कुंदरकी की रहने वाली हैं. इल्मा का आईपीएस बनने का सफर आसान नहीं रहा. महज 14 साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया. मां ने कड़ा संघर्ष कर उनकी जिम्मेदारी अकेले उठाई और बेहतर शिक्षा दिलाई. इल्मा ने डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया. कड़े संघर्ष और मेहनत के चलते स्कॉलरशिप हासिल की और ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी पहुंचीं. उनको न्यूयार्क में मोटे पैकेज की नौकरी भी ऑफर हुई लेकिन देश सेवा के लिए वह भारत लौट आईं. 2017 में ऑल इंडिया 217 रैंक हासिल कर 2018 में हिमाचल कैडर की आईपीएस बनीं.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें - बुलडोजर पर कोर्ट के फैसले पर यूपी सरकार का पहला रिएक्शन, कहा-सुशासन की पहली शर्त...