कौन हैं संभल के जांबाज डिप्टी एसपी अनुज चौधरी, दंगाइयों से सीधे भिड़े गए, नेशनल गेम्स खिलाड़ी ने UP पुलिस की नौकरी में मचाया तहलका
Deputy SP Anuj Chaudhary: अनुज चौधरी कौन हैं जो अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं. कुश्ती में कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके अर्जुन चौधरी काफी दबंग पुलिस अधिकारी के तौर पर अपनी पहान रखते हैं.
UP News: संभल हिंसा के बाद संभल के डिप्टी एसपी की खूब चर्चा है. डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का एक बयान काफी तेजी से वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है, पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए. उनके कहे ये शब्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ने अपने बयान में ये भी कहा कि पुलिसकर्मियों के भी बच्चे और परिवार हैं. उनके बयान में तीखे सवाल भी थे, जिसमें वो पूछते हैं कि क्या हमारा यानी पुलिसकर्मियों का परिवार नहीं होता? संभल में 4 से 6 घंटे क्या हालात रहे, पहले उसे देखना चाहिए.
डिप्टी एसपी अनुज चौधरी सुर्खियां बटोरते रहते हैं
डिप्टी एसपी के बयान की चर्चा तो है लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके बारे में चर्चा पहली बार की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ाने वाले डिप्टी एसपी अनुज चौधरी देश के लिए कुश्ती में कई मेडल भी जीत चुके हैं और सपा के कद्दावर नेता आजम खान से बहस करने के बाद काफी चर्चाओं में रहे. ऐसे में एक सवाल दिमाग में जरूर उठती है कि आखिर कौन हैं डिप्टी एसपी अनुज चौधरी जो समय समय पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
संभल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के बारे में?
अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे. पुलिस फोर्स में चौधरी मजबूत कद काठी से लेकर बॉडी फिटनेस और बेधड़क अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के अनुज चौधरी ने दो सिल्वर मेडल जीते थे. ये मेडल इन्होनें साल 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में हासिल किए. वहीं, दूसरी ओर एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक भी चौधरी ने अपने नाम कर लिया है.
आजम खान से बहस
जब चौधरी की तैनाती रामपुर में थी तो सपा नेता आजम खान से भी उनकी काफी बहस हुई थी. सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने के लिए आजम खान निकले थे कि तभी सीओ सिटी रहते अनुज चौधरी ने साफ साफी कह दिया था कि केवल 27 लोग ही भीतर जाएंगे. इतना सुनना था कि अनुज चौधरी से आजम खान ने कह दिया कि समाजवादियों ने ही पहलवानों को पहचाना था. आजन ने ये तक कह दिया कि अखिलेश का एहसान याद है. बस इतना सुनना था कि अनुज चौधरी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि एहसान कैसा? अर्जुन अवार्ड मिला है. अर्जुन अवार्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता. अनुज चौधरी व आजम खान की इस तीखी बहस का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.
संभल में हिंसा के दौरान लगी पैर पर गोली
अब संभल हिंसा पर आते हैं. दरअसल, उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश कर रहे थे तभी अराजक तत्वों ने उनको निशाने पर लेते हुए अनुज चौधरी के पैर पर गोली मारी. तभी से अनुज चौधरी को लेकर काफी बातें की जा रही हैं. संभल जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. हालांकि संभल में महौल अभी शांत और स्थिर है.