IPS Krishna Kumar Bishnoi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार सुबह हिंसा भड़क उठी, जब सर्वे करने पहुंची एक टीम पर पत्थरबाजी की गई और वाहनों में आग लगा दी गई. दरअसल, हाल ही में एक स्थानीय अदालत ने मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था. याचिका में दावा किया गया था कि 1526 में बनी मस्जिद एक मंदिर को ध्वस्त कर बनाई गई थी. मस्जिद में इससे पहले भी सर्वे हुआ है, और सर्वे की नई रिपोर्ट 29 नवंबर तक अदालत में पेश करनी है. आज स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को शांत करने का प्रयास किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं कृष्ण कुमार बिश्नोई - 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई हाल ही में संभल के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले बिश्नोई का कार्यकाल अब तक बेहद सफल रहा है. इससे पहले गोरखपुर में एसपी सिटी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई माफियाओं, जैसे अजीत शाही, विनोद उपाध्याय और सुधीर सिंह, के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. उन्होंने इन माफियाओं की 803 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त कीं और जिले के शीर्ष 10 अपराधियों को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया.


बिश्नोई अपनी कड़क छवि और निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में पैरवी को हतोत्साहित किया और जनता को सीधा संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया. उनका मानना है कि जब पीड़ित अपनी समस्या सीधे पुलिस के सामने रखते हैं, तो समाधान बेहतर हो सकता है.


विशिष्ट उपलब्धियां: संभल की पोस्टिंग: संभल में यह उनका पहली बार किसी जिले की पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालना है.


गोल्ड मेडल सम्मान: 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था.


यह भी पढ़ें-


क्यों सुलगा संभल? चार घंटे तक चलता रहा लुका छिपी का खेल, रुक-रुककर पथराव आगजनी


संभल बवाल में 3 की मौत, जामा मस्जिद सर्वे को पहुंची टीम पर हजारों की भीड़ ने हमला बोला, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले