Mukhtar Ansari Death News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का मौत के पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो मौत से कुछ वक्त पहले अपने बेटे उमर अंसारी से बात कर रहा था. जिला प्रशासन की तरफ से ये बात परिजनों से कराई गई थी. हालांकि काफी कमजोर होने के कारण मुख्तार अंसारी की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. जब मुख्तार अंसारी ने कथित तौर पर जहर दिए जाने की शिकायत की तो उसके बेटे ने पिता को दिलासा दिया था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. रमजान के महीने में अल्लाह सब ठीक करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौत से कुछ घंटे पहले गुरुवार दिन में ही बेटे उमर से फोन पर बातचीत हुई थी. इस फोन कॉल में पहले मुख्तार की बेटी बात करती है और कहती है अल्लाह का शुक्र है पापा कि आपकी आवाज सुनने को मिल रही है हमको. मुख्तार की बेटी पुछती है कि आप कैसे है. इस वायरल ऑडियो को सुनने से पता चलता है कि अपने आखिरी समय में मुख्तार कितना कमजोर हो गया था. मुख्तार की आवाज इतनी कम आ रही थी कि आसानी से सुनाई भी नहीं पड़ती. मुख्तार का बेटा उमर भी फोन लाइन पर मौजूद था. इसके बाद उमर की मुख्तार से बात होती है और वह अपने पापा की तबीयत के बारे में पूछा. उसके बाद उमर कहता है कि पापा अल्लाह ने आपको बचा लिया है. पापा आप हिम्मत रखिए, सब सही होगा. रमजान का पाक महीना है. हमको पूरी उम्मीद है सब सही हो जाएगा. पापा आपको जो कुछ हमसे बोलना है बोल दीजिए. उसके बाद उमर कहते है कि हां पापा आप बहुत कमजोर हो गए हैं. हमने देखा था आपका वीडियो. आप बहुत कमजोर हो गए हैं. न्यूज वाले दिखा रहे थे. 


पापा हम यहीं कोर्ट में ही हैं. मुलाकात की परमिशन करवा रहे हैं. हम यहां लखनऊ अदालत में ही हैं. मऊ से दरोगा अंकल भी करवा रहे हैं. अगर परमिशन आ होकर कल हो जाएगी तो हम कल मिलने आएंगे आपसे. हम और भाभी दोनों लोग. मुख्तार अंसारी को आवाज इतनी कम है कि आसानी से सुनाई नहीं पड़ रहा है. उमर मुख्तार से कहता है कि हां पापा वो तो दिख रहा है. वो जहर का असर है. लेकिन अल्लाह बहुत बड़ा है. आप बहुत जल्द सही हो जाएंगे. इंशा अल्लाह, उमर कहता है कि पापा आप किसी भी तहर रोज फोन कर लिया कीजिए. आपकी आवाज सुनकर जान में जान आ जाती है.आगे उमर मुख्तार से कहता है कि सब होगा पापा और अल्लाह हमको साथ में हज, उमरा साथ करवाएंगे. उमर अपने पापा को सबसे ज्यादा हिम्मती बताता है और कहता है कि पापा वो तो आप हैं कोई और होता तो कब का मर जाता. उमर फिर आगे कहता है कि हमने आपकी रिपोर्ट तलब करवाने के लिए कोर्ट में कागज लगाए हैं. आप बस पेशी पर कोशिश करें कि आप अपनी पूरी बात जज साहब से करें. इसके बाद उमर मुख्तार से पेट साफ होने की बात करता है और फिर कहता है कि जल्दी सब सही होगा पापा. पापा हम आपके लिए खजूर भेजेंगे. हम आएंगे तो आपके लिए लेकर आएंगे. उमर ने भैया से भी बात होने की बात कही. उमर उसके बाद कहता है कि पापा आप हिम्मत रखिए. हम जल्दी आपसे मिलने आएंगे. 


Mukhtar Ansari: अतीक की तरह मुख्तार की फरार बीवी भी डॉन, 75 हजार का इनाम, बेटा भी जेल में


मुख्तार अंसारी ने 21 मार्च को बाराबंकी कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है. इससे उसकी मौत हो सकती है. जेल में जब पिछली बार उसकी हालत बिगड़ी थी तो बांदा मेडिकल कॉलेज में मिलने उसका बेटा भी पहुंचा था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. उमर ने यह भी कहा था कि जब वो महज दो साल का था, तभी से उनके पिता जेल में हैं और वो उन्हें ठीक से देख भी नहीं सका है. 


जानकारी के अनुसार, काफी कमजोर हो गए मुख्तार ने मेडिकल कॉलेज से जेल लौटने के बाद खाना-पीना लगभग छोड़ दिया था. उसने मौत के 24 घंटे पहले भी कुछ फलों का ही सेवन किया था. माफिया डॉन की 28 मार्च दोपहर से तबियत दोबारा बिगड़ने लगी थी.
जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उसके स्वास्थ्य का मुआयना भी किया था. 


Mukhtar Ansari Death: बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद..., मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय के बेटे का वीडियो वायरल


जानकारी के अनुसार, 28 मार्च की सुबह भी मुख्तार अंसारी ने जरा सी खिचड़ी ही खाई थी.शाम को दवा खाने से पहले भी थोड़ा दाल-चावल खाया था. लेकिन फिर उसे पेट में मरोड़ होने लगा. डॉक्टरों की टीम दोबारा आई और जिला प्रशासन के आला अधिकारी एडीएम राजेश कुमार भी जिला जेल पहुंचे थे. शाम 7 बजे हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया. लेकिन हार्ट अटैक के कारण उसने दम तोड़ दिया.


उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मऊ से पांच बार के विधायक रहे बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज लाया गया. 63 साल के मुख्तार अंसारी को जेल के सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वार्ड में शाम 8.45 बजे भर्ती कराया था. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था. बुलेटिन में कहा गया है कि मरीज का 9 डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया लेकिन तमाम प्रयास के दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.


Disclaimer 
यहां जिस ऑडियो की बात की जा रही है वह वायरल है. Zee News इसके सत्य होने की पुष्टी नहीं करता.