चाची से भतीजे का था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर चाचा को उतार दिया मौत के घाट, यूपी में सनसनीखेज वारदात
Moradabad News : मंगलवार रात करीब 11 बजे राजीव का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला. उसके सिर व गले में चोट के निशान थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
Moradabad News : यूपी के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद भतीजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के काला झंडा गांव का है. यहां राजीव परिवार सहित रहता था. मंगलवार रात करीब 11 बजे राजीव का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला. उसके सिर व गले में चोट के निशान थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
भतीजे ने की थी हत्या
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मृतक राजीव के भाई पदम सिंह द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें राजेश नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया था. पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना के मामले में 24 घंटे में अंदर ही खुलासा कर दिया गया. पुलिस द्वारा इस हत्या के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है जो मृतक का भतीजा है.
शिकायत करने वाला का बेटा ही निकला हत्यारा
एसपी क्राइम ने बताया कि जिस पदम सिंह ने अपने भाई की हत्या की शिकायत की थी, हत्या उसी के बेटे सुशील कुमार ने की थी. पुलिस की पूछताछ में सुशील ने बताया कि उसका चाची से अवैध संबंध था. बीते दिनों मृतक राजीव ने अपनी पत्नी के साथ सुशील को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इस पर चाचा ने सुशील की पिटाई कर दी थी.
पिटाई के बाद खा ली थी कसम
पिटाई होने से खफा भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घात उतारने की कसम खा ली और अपने दोस्त से प्लानिंग कर ली. मंगलवार रात को मृतक राजीव शराब के नशे में था. इसकी जानकारी सुशील को हो गई. इसके बाद सुशील ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया. फिर धारदार हथियार से राजीव पर हमला बोल दिया. मौत के घाट उतारने के बाद शव को खेत में छोड़कर फरार हो गए थे.