कौशांबी (उप्र): जिले के चरवा थानाक्षेत्र में एक युवक की ईंट-पत्थर से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि युवक का शव रविवार सुबह गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक हौसीपर गांव निवासी उदल (35) का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने देखा. सूचना पाकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया. 


थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले नामजद आरोपी दारोगा मृतक की पत्नी (चार बच्चों की मां) को भगा ले गया था. कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच की जा रही है.