शोएब रज़ा/मुजफ्फरनगर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 15 दिनों के भीतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीसरी किसान महापंचायत की. ये महापंचयत मुजफ्फरनगर के बघरा में थी, जहां एक समय में कांग्रेस की अच्छी खासी पकड़ थी. लेकिन यहां अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ FIR, लगा है ये संगीन आरोप


किसान पंचायत के दौरान प्रियंका
इस दौरान प्रियंका किसान के सबसे बड़े मुद्दे गन्ने का भुगतान को लेकर सवाल खड़ी करती नजर आईं. प्रियंका ने कहा कि पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में गन्ने का एक रुपया भाव नहीं बढ़ा है. ना ही किसानों का समय से भुगतान किया जाता है. प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री से भी जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 16000 करोड़ के दो जहाज खरीद सकते हैं और गन्ने का 15000 करोड़ नहीं दे सकते हैं. प्रियंका ने किसानों से कहा कि जैसे किसान खुद्दार है, गद्दार नहीं. वैसे ही वो भी खुद्दार हैं. जब भी जरूरत पड़ेगी वो किसानों के बीच आएंगी. 


IAF Group C Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में ग्रुप C पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं पास जल्द करें आवेदन


2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप किया था. यहां तक अपने गढ़ में ही चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब विपक्ष को लग रहा है कि किसान आंदोलन के सहारे उनकी सियासी तकदीर बदल जाएगी. 


Viral Video: स्केटिंग कर रहा था शख्स, तभी टूट गई बर्फ की परत, देखिए कैसे बची जान


WATCH LIVE TV