Uttar Pradesh: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां बुढ़ाना कस्बे में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज भड़क उठा है. किसी यूजर ने 'अल्लाह' के नाम आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद समुदाय ने नाराजगी जाहिर की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकीर के मुताबिक निखिल त्यागी नामक युवक द्वारा यह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसके बाद आक्रोशित मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतरा. हज़ारों की संख्या में मुस्लिम सड़क पर उतरे और हंगामा किया.


हंगामे के दौरान पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई. भीड़ को देख भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.