UP Nagar Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है. इसके चलते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में मंगलवार को एक नई याचिका दाखिल कर पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को चुनौती दी गई. न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने इस याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब तलब किया है. मामले एक याचिका पहले ही लंबित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा की बड़ी बैठक
यूपी भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे बजे पार्टी मुख्यालय पर बैठक होगी. बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया है.भूपेंद्र चौधरी धर्मपाल सिंह समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद.


सपा ने जिलाध्यक्ष नामित किए
उधर सपा ने निकाय चुनाव के बीच जिलाध्यक्ष,जिला महासचिव नामित किए हैं. शिवशंकर सिंह यादव जिलाध्यक्ष चित्रकूट, 
मतलूब अली सपा जिलाध्यक्ष बुलंदशहर, रवींद्र यादव सपा जिलाध्यक्ष बागपत बनाए गए.कलीम खां सपा जिलाध्यक्ष कन्नौज बनाए गए.रामसेवक राजपूत जिला महासचिव कन्नौज बने.
विजय द्विवेदी जिला प्रवक्ता,चुनाव प्रबंधन बने.सलाहउद्दीन जिला महासचिव सुल्तानपुर बने.


डेढ़ लाख अर्धसैनिक बलों की मदद
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा का मास्टरप्लान तैयार हो गया है. अर्धसैनिक बलों के साये में होंगे नगर निकाय चुनाव.डेढ़ लाख जवानों की मदद से कराए जाएंगे निकाय के चुनाव. 50 हजार होमगार्ड,110 कम्पनी पीएसी और 70 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी. डीजीपी मुख्यालय में चुनाव सेल गठित