Auraiya Nagar Palika Chunav Result 2023: औरैया नगर पालिका में सपा तो दिबियापुर नगर पंचायत में बीजेपी को जीत मिली. अछल्दा, बिधूना नगर पंचायत में सपा और निर्दलीयों को जीत मिली. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता जीते. सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता 17786 मत से नगर पालिका औरैया अध्यक्ष बने. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी लालजी रहे.तीसरे नंबर पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार दुबे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर पालिका औरैया
सपा के अनूप गुप्ता जीते 
भाजपा हारी


दिबियापुर नगर पंचायत
भाजपा के राघव मिश्रा जीते
सपा हारी


अछल्दा नगर पंचायत
सपा के अरुण दुबे जीते
भाजपा हारी 


बिधूना नगर पंचायत
निर्दलीय आदर्श मिश्रा जीते 
भाजपा हारी


अटसु नगर पंचायत
निर्दलीय इंदू गुप्ता जीती
भाजपा हारी


बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत
भाजपा आशा चक जीती 
सपा हारी


फफूंद नगर पंचायत
निर्दलीय अनवर कुरैशी जीता
भाजपा हारी


यूपी नगर निकाय चुनावों (Auraiya Nagar Nikay Chunav 2023) के पहले चरम की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान हुआ. सभी जिलों में चुनाव कराए गए. यहां अछल्दा नगर पंचायत से सपा के अरुण दुबे (Arun Dubey) ने जीत दर्ज की. नगर पालिका परिषद औरैया से सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता (Anup Gupta) जीते हैं. 


दिबियापुर नगर पंचायत से बीजेपी के राघव मिश्रा (Raghav Mishra) आगे चल रहे हैं. फफूंद से निर्दलीय प्रत्याशी अनवर (Anwar) आगे और बीजेपी प्रत्याशी पीछे हैं. बाबरपुर-अजीतमल से भाजपा की आशा चक (Asha Chak) आगे चल रही हैं और सपा की नीतू चौधरी (Neetu Chaudhary) पीछे हैं. अटसू से निर्दलीय उम्मीदवार रीना गुप्ता (Rina Gupta) आगे और भाजपा की ऋचा राजपूत (Richa Rajput) पीछे चल रही हैं. 


औरैया जिले में एक नगर पालिका और छह नगर पंचायत हैं. जिले में एकमात्र नगर पालिका परिषद औरैया है. वहीं, नगर पंचायतों में फफूंद, दिबियापुर, अछल्दा, अटसू, बाबरपुर-अजीतमल और बिधूना नगर पंचायत शामिल हैं. इन सभी जगहों पर दूसरे चरण में बीते 11 मई को वोटिंग हुई थी. जिले के मतदाता ने शहर की सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


नगर पालिका सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
औरैया (Auraiya) नगर पालिका सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा सपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच लड़ाई है. दरअसल, औरैया नगर पालिका सीट पर पिछले 20 सालों से निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला बने हुए हैं. इस साल एक बार फिर वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. लालजी शुक्ला का कहना है कि जनता उनके साथ है. ऐसे में देखना यह होगा कि क्या एक बार फिर वे जीत दर्ज कराते हैं. 


Hapur Nagar Palika Chunav Result 2023: हापुड़ में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें यहां से कौन आगे


भाजपा और सपा ने इन पर लगाया दांव


भाजपा ने इस साल औरैया नगर पालिका सीट से राजकुमार दुबे को मैदान में उतारा था. वहीं, सपा ने अनूप गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था. मुलायम सिंह यादव के भाई और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने खुद यहां अनूप गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. शिवपाल यादव ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. अब देखना यह है कि क्या सपा की कड़ी मेहनत यहां रंग लाती है या नहीं. यहां यह देखना भी दिलचस्प होगा कि यहां भाजपा जीत दर्ज कराती है या निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला एक बार फिर नगर पालिका अध्यक्ष चुने जाते हैं.


Maharajganj Nagar Palika Chunav Result 2023: महराजगंज में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें यहां से कौन आगे


भाजपा ने बिधूना नगर पंचायत से वैभव गुप्ता, अछल्दा से राजेश पोरवाल, दिबियापुर से राघव मिश्रा, फफूंद से आरती शुक्ला, बाबरपुर-अजीतमल से आशा चक व अटसू से रिचा राजपूत को टिकट दिया था. 


निकाय चुनाव के दौरान एएसपी ने प्रत्याशी को दी भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो वायरल, Watch