Baghpat Nagar Palika Chunav Result 2023 : बागपात नगर पालिका के नतीजे जारी, देखें किस सीट पर कौन जीता
Baghpat Nagar Palika Chunav Result 2023: बागपत नगर पालिका चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. आइए बताते हैं किस सीट पर कौन जीता.
Baghpat Nagar Palika Chunav Result 2023: बागपत नगर पालिका चुनाव भले ही बीजेपी न जीत पाई हो, लेकिन खेकड़ा नगरपालिका सीट पर उसे कामयाबी मिली. बड़ौत नगर पालिका परिषद चुनाव में रालोद को जीत मिली.
बागपत नगर पालिका
रालोद के राजूद्दीन एडवोकेट :---- 13735
भाजपा के राजकुमार चौहान :--- 10909
रालौद प्रत्याशी ने 2826 मतों से भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर विजय का परचम लहराया
खेकड़ा नगर पालिका
भाजपा प्रत्याशी नीलम धामा :--- 12337
सपा प्रत्याशी संगीता धामा :-- 7481
भाजपा प्रत्यशी नीलम धामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी संगीता धामा को 4863 मतों से पराजित किया
बड़ौत नगर पालिका
रालोद प्रत्याशी बबिता तोमर :--- 32149
भाजपा प्रत्याशी सुधीर कुमार :---- 21995
10154 वोट से रालोद प्रत्याशी ने भाजपा को पराजित किया।
अमीनगर सराय नगर पंचायत
निर्दलीय :--- प्रत्याशी सुनीता मलिक :--- 4021
भाजपा के मांगेराम यादव :---- 2794
निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मलिक ने भाजपा प्रत्याशी मांगेराम को 1227 मतों से पराजित किया।
दोघट नगर पंचायत
निर्दलीय प्रत्याशी संगीता :--- 4091
भाजपा प्रत्याशी उषा रानी :--- 2472
निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 1619 मतों से पराजित किया
टिकरी नगर पंचायत
निर्दलीय प्रत्याशी सरिता राठी :---- 1970
निर्दलीय प्रत्याशी महकार वती :--- 1957
13 वोट से सरिता राठी ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया
छपरौली नगर पंचायत
निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र खोकर :-- 4416
निर्दलीय प्रत्याशी योगेंद्र :--- 3714
702 वोट से धर्मेंद्र खोकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया
रटौल नगर पंचायत
निर्दलीय प्रत्याशी जुनैद फरीदी :--- 3139
भाजपा प्रत्याशी मुन्तजिर :--- 2425
निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 539 मतों से पराजित किया.
बागपत जिले में तीन नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत हैं. नगर पालिकाओं में बागपत नगर पालिका परिषद, बड़ौत और खेकड़ा शामिल है. वहीं, नगर पंचायतों में छपरौली नगर पंचायत, दोघट, अग्रवाल मंडल टटीरी, अमीनगर सराय, टीकरी और रटौल शामिल हैं. इन सभी जगहों पर दूसरे चरण में बीते 11 मई को वोटिंग हुई थी. जिले के मतदाता ने शहर की सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जानकारी के मुताबिक बागपत नगर पालिका परिषद सीट को सामान्य रखा गया था. जिले की अन्य दो नगर पालिकाओं में बड़ौत को पिछड़ा वर्ग और खेकड़ा को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया था. हीं नगर पालिकाओं की बात करें तो छपरौली नगर पंचायत को सामान्य रखा गया था. दोघट नगर पंचायत सीट को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए रिजर्व किया गया था. अग्रवाल मंडल टटीरी को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया था. इसके अलाव अमीनगर सराय नगर पंचायत को अनारक्षित रखा गया था. टीकरी नगर पंचायत सीट को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित और रटौल सीट को सामान्य रखा गया था.
बीएसपी से नईम राजपूत ने बागपत नगर पालिका परिषद पद के प्रत्याशी के लिए नामांकन कराया था. रालोद प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शराफत समेत 40 ने अध्यक्ष और 132 ने सभासद पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किया था.
बागपत के नगर पालिका परिषद
1. बागपत नगर पालिका परिषद - 25 वार्ड - अनारक्षित
2. बड़ौत नगर पालिका परिषद - 25 वार्ड - पिछड़ा वर्ग
3. खेकड़ा नगर पालिका परिषद - 25 वार्ड - पिछड़ा वर्ग महिला
बागपत की नगर पंचायत
1. छपरौली नगर पंचायत - 14 वार्ड - अनारक्षित
2. दोघट नगर पंचायत - 12 वार्ड - पिछड़ा वर्ग महिला
3. अग्रवाल मंडल टटीरी नगर पंचायत - 11 वार्ड - एससी महिला
4. अमीनगर सराय नगर पंचायत - 11 वार्ड - अनारक्षित
5. टीकरी नगर पंचायत - 12 वार्ड - पिछड़ा वर्ग
6. रटौल नगर पंचायत - 14 वार्ड - अनारक्षित
बागपत नगर पालिका के मतदाता
नगर पालिका मतदाता
बागपत 43664
बड़ौत 108223
खेकड़ा 37860
नगर पंचायत मतदाता
छपरौली 16887
दोघट 12589
टीकरी 12355
अमीनगर सराय 8211
अग्रवाल मंडी टटीरी 12351
रटौल 15736
निकाय चुनाव में मतदाताओ के पैरों में गिरकर वोटों की भीख मांगते प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल, Watch