Barabanki: नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए 8 के बीच होगा घमासान, 13 नगर पंचायतों पर 113 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत
Barabanki: वहीं नगर पालिका और नगर पचायतों में सदस्यों की अगर बात करें तो नगर पालिका परिषद नवाबगंज के 29 वार्डों से 187 उम्मीदवार मैदान में हैं... इसके अलावा क्योंकि देवा नगर पंचायत के एक वार्ड में सभासद पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. इसलिए अब 13 नगर पंचायतों में 174 पदों पर 877 प्रत्याशी मैदान में हैं....
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: जनपद बाराबंकी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी चुकी है. जिले की एक नगर पालिका के लिये 8 और 13 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर 113 यानी कुल 121 प्रत्याशियों के बीच दूसरे चरण में 11 मई को मुकाबला होना है.
नगर पालिका नवाबगंज की अगर बात करें तो यहां अब सिर्फ 8 उम्मीदवार ही मैदान में हैं. जिनमें से दो निर्दलीय हैं. वहीं नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत दरियाबाद में 6, नगर पंचायत सुबेहा में 9, नगर पंचायत हैदरगढ़ 12, नगर पंचायत टिकैतनगर में 7, नगर पंचायत बंकी में 12, नगर पंचायत सतरिख में 6, नगर पंचायत फतेहपुर में 11, नगर पंचायत रामनगर में 6, नगर पंचायत बेलहरा में 7, नगर पंचायत देवा में 9 और नगर पंचायत जैदपुर में 7 प्रत्याशी मैंदान में हैं.
इसके अलावा नगर पंचायत रामसनेहीघाट की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा आजाद समाज पार्टी से भी एक प्रत्याशी हैं. इसके अलावा 11 प्रत्याशी निर्दलीय दावेदारी कर रहे हैं. नगर पंचायत सिद्धौर में सबसे कम 5 प्रत्याशी हैं जिनमें भाजपा और सपा के अलावा तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं नगर पालिका और नगर पचायतों में सदस्यों की अगर बात करें तो नगर पालिका परिषद नवाबगंज के 29 वार्डों से 187 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा क्योंकि देवा नगर पंचायत के एक वार्ड में सभासद पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. इसलिए अब 13 नगर पंचायतों में 174 पदों पर 877 प्रत्याशी मैदान में हैं. यानी एक नगर पालिका और 13 नगर पचायतों में अब 203 सीटों पर 1064 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
एक नगर पालिका और 13 नगर पचायतों की देखें पूरी लिस्ट-
1- नगर पालिका नवाबगंज के प्रत्याशी
भाजपा- शशि श्रीवास्तव
सपा- शीला सिंह
बसपा- श्वेता वर्मा
कांग्रेस- सुमन कांति सिंह
एआईएमआईएम- रेशमा परवीन
आप- सृष्टि नैंसी लाल
निर्दलीय- रजनी देवी, रुबीना सुल्ताना
नगर पंचायत- 13
1- नगर पंचायत सिद्धौर के प्रत्याशी
भाजपा- रमंता
सपा- परमिला
निर्दलीय- रानी, रामलली, सियारानी
2- नगर पंचायत दरियाबाद के प्रत्याशी
भाजपा- संजू जायसवाल
निर्दलीय- आमिना बानो, नूरजहां, रुकसाना बानो, सईदा खातून और सबीना।
3- नगर पंचायत सुबेहा के प्रत्याशी
भाजपा- मनीराम
सपा- देवीदीन
बसपा- रामलखन
निर्दलीय- दयाशंकर, सुमिरता, अर्जुन, प्रेम कुमारी, सेमा, संतोष सिंह.
4- नगर पंचायत हैदरगढ़ के प्रत्याशी
भाजपा- पूजा दीक्षित
सपा- मोहम्मद अय्यूब
निर्दलीय- अखिलेश, आलोक तिवारी, जलील, पंकज, पप्पू, भानुप्रताप पाठक, मीना, रामबरन, रमेश चंद्र पाठक, शफीक।
5- नगर पंचायत टिकैतनगर के प्रत्याशी
भाजपा- जगदीश प्रसाद गुप्ता
सपा- मुन्ना
निर्दलीय- अजय, रवि, राजू, सियाराम सोनी, हुसनैन
6- नगर पंचायत बंकी के प्रत्याशी
भाजपा- शैल कुमारी मौर्या
बसपा- किरन
निर्दलीय- अर्चना, अंजुला अवस्थी, इरफाना खातून, जरीना खातून, नुसरत जहां, मीरा सिंह, ममता सिंह, महशर जहां, रिंकी सिंह, हुमेरा खातून।
7- नगर पंचायत सतरिख के प्रत्याशी
भाजपा- जयप्रकाश
सपा- रेहान कामिल
निर्दलीय- अब्दुल आदिल, आलोक कुमार श्रीवास्तव, राना खान, रामनरेश।
8- नगर पंचायत फतेहपुर के प्रत्याशी
भाजपा- महंत हेमंत दास उर्फ हेमंत कुमार
सपा- इरशाद अहमद
बसपा- मोहम्मद इकबाल
निर्दलीय- अब्दुल कदीर, एकराम आलम, नसीम अहमद, मदन गोपाल, शहीद, हाशिम, रवींद्र कुमार, शीला देवी उर्फ सोना देेवी।
9- नगर पंचायत रामसनेहीघाट के प्रत्याशी
भाजपा- कुसुमलता वर्मा
सपा- विनोद कुमार
बसपा- रीता देवी
कांग्रेस- रामप्रसाद
आजाद समाज पार्टी- जमीना बानो
निर्दलीय- अजीत सिंह वर्मा, अनीता यादव, अनूप कुमार, गजेंद्र नाथ पाठक, ज्ञान प्रकाश, दुर्गेश कुमार यादव, नवीन कुमार, प्रतिमा सिंह, मनोज कुमार वर्मा, राकेश चंद्र वर्मा, विनोद कुमार वर्मा।
10- नगर पंचायत रामनगर के प्रत्याशी
भाजपा- बद्री विशाल त्रिपाठी
सपा- महमूद आलम
बसपा- सत्यदेव शुक्ला
निर्दलीय- रामशरण पाठक, दयाशंकर तिवारी, विजय कुमार।
11- नगर पंचायत बेलहरा के प्रत्याशी
भाजपा- कमला देवी
सपा- शबाना खातून
कांग्रेस- शमीम बानो
बसपा- निगहत मलिक
आप- पम्मी
निर्दलीय- अशमा खातून, कमरजहां।
12- नगर पंचायत देवा के प्रत्याशी
भाजपा- त्रिवेणी प्रसाद
आप- मनोज कुमार मौर्या
निर्दलीय- इसमाइल, जाहिद, रईस अहमद, शहजादे आलम, साहबे आलम पुत्र इब्राहिम, साहेब आलम पुत्र बाबा इमाम अली, मो. हारून।
13- नगर पंचायत जैदपुर के प्रत्याशी
भाजपा- रुकैया बानो
बसपा- खुशबू
निर्दलीय- चांदबीबी, तनवीर जेहरा, नीलोफर, सबीहा बानो, परवीन बानो।
WATCH: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, पुलिस को 2 महीने से ऐसे दे रहा चकमा