Gautambudh Nagar Palika Chunav Result 2023: गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा सीट पर भाजपा का कब्जा, जानें अन्य सीटों का हाल
उत्तर प्रदेश के 199 नगर परिषदों में दो चरणों में मतदान करवाया गया. यूपी निकाय चुनाव 2023 के परिणाम 13 मई 8 बजे से शुरू हो चुके हैं. कुछ देर में आने लगेंगे रुझान. जानें कौन जीता औऱ कौन हारा.
Gautambudh Nagar Palika Chunav Result 2023: गौतमबुद्ध नगर रबूपुरा अनारक्षित शशांक सिंह वीरेन्द्र प्रताप सिंह अनारक्षित परास्नातक भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की.
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी हैं. कुछ देर में आने लगेंगे रुझान. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव भली-भांति संपन्न हो चुका है. शनिवार 13 मई को मतदान के परिणाम की घोषणा होनी है. पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को संपन्न करने के लिए 2 चरणों में मतदान किए गए. गौतमबुद्ध नगर जनपद में मतदाताओं ने 2 चरण में मतदान किया. यहां पर शाम 6 बजे तक 57.43 फीसदी मतदान हुआ. यह आंकड़ा पिछले चुनाव से 6.35 प्रतिशत कम रहा है. सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत जहांगीरपुर में 74.01 प्रतिशत रहा. सबसे कम नगर पालिका परिषद दादरी में 51.88 फीसदी हुआ.पूरे जनपद की बात करें तो यहां कुल 1,54,816 मतदाता हैं. जिसमें से 88,918 ने मतदान किया है. सबसे अधिक मतदान जहांगीरपुर नगर पंचायत में 74.01 फीसदी, दूसरे नंबर पर बिलासपुर में 65.73 फीसदी, तीसरे नंबर पर जेवर 64.73 और चौथे नंबर पर दनकौर में 64.28 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसा पहली बार देखा गया कि जहां सबसे ज्यादा मतदाता थे वहां सबसे कम मतदान हुआ. यहां पर 51.88 फीसदी मतदान हुआ.
लाइव अपडेट देखें- UP Nikay Result 2023 LIVE Update: बरेली मंडल, मुरादाबाद मंडल और सहारनपुर मंडल में मतगणना शुरू, देखें पल- पल की अपडेट
इस निकाय चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर मतदान किया है. सुबह मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ अधिक रही. जिले में 54.17 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले. जबकि 45.82 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. पिछली बार के मुकाबले इस निकाय चुनाव में मतदाताओं की रूचि कम दिखी. इस वजह से 6.35 फीसदी कम मतदान हुआ है. निकाय चुनाव में 154816 मतदाताओं को मतदान करना था. इनमें 72071 महिला और 82735 पुरुष 82735 वोटर हैं.
मतदान पर एक नजर
निकाय कुल मतदाता पुरुष महिला मतदान
नगर पालिका दादरी में कुल मतदाता 95006 हैं इसमें से पुरुष मतदाता 26744 हैं और महिला मतदाता 22548 हैं यहां से इस बार कुल इतने मत पड़े 49292
नगर पालिका जेवर में कुल मतदाता 27861 हैं इसमें से पुरुष मतदाता 9834 हैं और महिला मतदाता 8201 हैं यहां से इस बार कुल इतने मत पड़े 8201
नगर पालिका जहांगीरपुर में कुल मतदाता 9420 हैं इसमें से पुरुष मतदाता 3662 हैं और महिला मतदाता 3310 हैं यहां से इस बार कुल इतने मत पड़े 6972
नगर पालिका दनकौरमें में कुल मतदाता 13149 हैं इसमें से पुरुष मतदाता 4588 हैं और महिला मतदाता 3865 हैं यहां से इस बार कुल इतने मत पड़े 8453
नगर पालिका बिलासपुर में कुल मतदाता 9380 हैं इसमें से पुरुष मतदाता 3345 हैं और महिला मतदाता 2821 हैं यहां से इस बार कुल इतने मत पड़े 6166
दादरी नगर पालिका : 12 उम्मीदवार
अयूब मलिक - समाजवादी पार्टी
गीता पंडित - भारतीय जनता पार्टी
रविंद्र सिंह - बहुजन समाज पार्टी
रीता - आम आदमी पार्टी
साबुद्दीन - सुलहदेव भारतीय समाज पार्टी
कालूराम - निर्दलीय
अशोक कुमार शर्मा - कांग्रेस
आजाद मलिक - राष्ट्रीय लोक दल
कैलाश कुमार - निर्दलीय
जगभूषण - निर्दलीय
राजूदेव सागर - निर्दलीय
रिजवाना - निर्दलीय
दनकौर नगर पंचायत : 7 उम्मीदवार
पूनम देवी - बहुजन समाज पार्टी
राजवती देवी - भारतीय जनता पार्टी
रजनी - आजाद समाज पार्टी
गोरा - समाजवादी पार्टी
रीना - निर्दलीय
रोशनी - निर्दलीय
संतोष देवी - निर्दलीय
बिलासपुर नगर पंचायत 7 उम्मीदवार
सुदेश नागर - भारतीय जनता पार्टी
मीना - समाजवादी पार्टी
तरुनम - आजाद समाज पार्टी
लता - निर्दलीय
शबाना -निर्दलीय
गुलिस्ता अली - निर्दलीय
नजमा - निर्दलीय
जेवर नगर पंचायत - 8 उम्मीदवार
खुशीराम - कांग्रेस
तेजपाल शांत - बहुजन समाज पार्टी
धर्मेंद्र - भारतीय जनता पार्टी
रवि राय - आम आदमी पार्टी
औरंगजेब अली - समाजवादी पार्टी
कुरेशिया बेगम - निर्दलीय
नारायण महेश्वरी - निर्दलीय
वीरपाल - निर्दलीय
जहांगीरपुर नगर पंचायत - 11 उम्मीदवार
जाने आलम - समाजवादी पार्टी
फरीईम - बहुजन समाज पार्टी
एमएस कुरेशी - राष्ट्रीय लोक दल
जगवीर सिंह - आम आदमी पार्टी
जयप्रकाश शर्मा - भारतीय जनता पार्टी
अरुण कौशिक - निर्दलीय
केशव - निर्दलीय
गजेंद्र - निर्दलीय
मूलचंद शर्मा - निर्दलीय
सचिन गोयल - निर्दलीय
संजय कुमार - निर्दलीय