कुलदीप चौहान/बागपत:  बागपत नगर पालिका चुनाव में बीजेपी पर रालोद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न मानी जा रही थी. लेकिन बाजी हैंडपंप के हाथ लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बागपत नगर पालिका


रालोद के राजूद्दीन एडवोकेट :---- 13735


भाजपा के राजकुमार चौहान :--- 10909


2826 मतों से भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर विजय का परचम लहराया


खेकड़ा नगर पालिका
 भाजपा प्रत्याशी नीलम धामा :--- 12337


सपा प्रत्याशी संगीता धामा :-- 7481


भाजपा प्रत्यशी नीलम धामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी संगीता धामा को 4863 मतों से पराजित किया


बड़ौत नगर पालिका 


रालोद प्रत्याशी बबिता तोमर :--- 32149


भाजपा प्रत्याशी सुधीर कुमार :---- 21995


10154 वोट से रालोद प्रत्याशी ने भाजपा को पराजित किया।


अमीनगर सराय नगर पंचायत


निर्दलीय :--- प्रत्याशी सुनीता मलिक :--- 4021


भाजपा के मांगेराम यादव :---- 2794


निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मलिक ने भाजपा प्रत्याशी मांगेराम को 1227 मतों से पराजित किया।



दोघट नगर पंचायत


निर्दलीय प्रत्याशी संगीता :--- 4091


भाजपा प्रत्याशी उषा रानी :--- 2472


निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 1619 मतों से पराजित किया



टिकरी नगर पंचायत



निर्दलीय प्रत्याशी सरिता राठी :---- 1970


निर्दलीय प्रत्याशी महकार वती :---  1957


13 वोट से सरिता राठी ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया



छपरौली नगर पंचायत


निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र खोकर :-- 4416


निर्दलीय प्रत्याशी योगेंद्र :--- 3714



702 वोट से धर्मेंद्र खोकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया



रटौल नगर पंचायत


निर्दलीय प्रत्याशी जुनैद फरीदी :--- 3139


भाजपा प्रत्याशी मुन्तजिर :--- 2425


निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 539 मतों से पराजित किया।


दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते ही आज बागपत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए बीएसपी के प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है ओर शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद कुरैशी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.


हालांकि अभी तक बीजेपी ने दूसरे चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की जबकि तमाम दलों की तरफ से नामांकन किया जा रहा है. रविवार को बीएसपी के प्रत्याशी नईम राजपूत ने बागपत नगर पालिका परिषद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. रालोद प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शराफत समेत 40 ने अध्यक्ष और 132 ने सभासद पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किया है. डीएम राजकमल यादव और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. 
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में कांग्रेस ने पुष्पा रावत पर जताया भरोसा, गुटबाजी से परेशान बीजेपी


रालोद सपा गठबंधन ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है. ऐसे में बीजेपी की टिकट पर हिंदू प्रत्याशी का उतरना तय माना जा रहा है. अमीनगर सराय, छपरौली, रटौल नगर पंचायत को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है तो टीकरी नगर पंचायत को पिछड़ा वर्ग, दोघट पिछड़ा वर्ग महिला और अग्रवाल मंडी टटीरी को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित ही रखा गया है. बागपत सीट में आरएलडी की प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं बीजेपी के लिए यह कितनी अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम चुनावी प्रचार का आगाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.


Watch: सीएम योगी 24 अप्रैल से निकाय चुनाव के प्रचार में उतरेंगे, बीजेपी ने तैयार किया पूरा प्लान