UP Nikay Chunav : यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्‍य चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. 4 मई को पहले चरण में मतदान डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रत्‍याशियों को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सुभासपा ने पहले ही मेयर प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं, बुधवार शाम को यूपी कांग्रेस ने भी मेयर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने कानपुर में ब्राह्मण प्रत्‍याशी उतारकर भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है. वहीं वाराणसी में महापौर पद के लिए जातिगत समीकरण साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर और वाराणसी महापौर पद के प्रत्‍याशी घोषित 
यूपी कांग्रेस ने बुधवार को वाराणसी और कानपुर के महापौर प्रत्‍याशी के नामों की घोषणा कर दी. इसके मुताबिक, कांग्रेस ने वाराणसी से महापौर पद के लिए अनिल कुमार श्रीवास्‍तव को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, कानपुर से महापौर पद के लिए आशनी अवस्‍थी को अपना प्रत्‍याशी बनाया है. 



यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने की घोषणा 
बता दें कि कांग्रेस ने प्रदेश, प्रांतीय और जिला स्तर पर चुनाव कमेटी का गठन किया गया है. प्रदेश स्तर की कमेटी में कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत 19 और प्रांतीय चुनाव कमेटी में 8 पदाधिकारी शामिल हैं. प्रदेश अध्‍यक्ष बृजलाल खाबरी की ओर से इन नामों की घोषणा की गई है. 


WATCH: 14 अप्रैल से सूर्य का मेष से मीन राशि में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव