Farrukhabad Nagar Palika Chunav Result 2023:  फर्रुखाबाद जनपद में दो नगरपालिका व सात नगर पंचायतों के लिए दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. जिले के शहरी क्षेत्र में पार्किंग, स्वच्छता समेत कई अहम मुद्दे हैं. पिछली बार 2017 के निकाय चुनाव के दौरान जनपद में 6 निकाय क्षेत्र थे.  इसमें दो नगर पालिका और चार नगर पंचायतें थीं. पिछले चुनाव के दौरान औसतन 69.98 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार जिले में नवाबगंज, खिमसेपुर व संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत बनने से नौ निकाय क्षेत्रों में वोटिंग हुई.  लेकिन जिले में औसतन मतदान 62.84 प्रतिशत पर ही सिमट गया. पुराने निकाय क्षेत्रों पर नजर डालें तो सभी निकायों में इस बार मतदाताओं ने मतदान में रुचि कम दिखाई है. नगर पंचायत कंपिल में तो 12.56 प्रतिशत कम मतदान किया गया. वहीं पहली बार मतदान का मौका मिलने के बावजूद नवसृजित नगर पंचायत खिमसेपुर में 51.29 प्रतिशत, नवाबगंज में सर्वाधिक 75.28 प्रतिशत व संकिसा में 61.35 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जिले में दो 2 नगर पालिका 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर पालिका परिषद


फर्रुखाबाद सदर 
कायमगंज 


जिले की नगर पंचायत
शमसाबाद
कम्पिल
नवाबगंज
संकिसा
 खिमसेपुर
मोहम्दाबाद
कमालगंज


अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण:
कायमगंज - पिछड़ा वर्ग
फर्रुखाबाद - महिला
कमालगंज - अनुसूचित जाति महिला
खिमसेपुर - अनारक्षित नगर पंचायत कंपिल - अनारक्षित नगर पंचायत नवाबगंज - अनारक्षित नगर पंचायत मोहम्मदाबाद - पिछड़ा वर्ग
संकिसा बसंतपुर - पिछड़ा वर्ग महिला
शमसाबाद - महिला


बीएसपी ने नगर पालिका फर्रुखाबाद से वत्सला अग्रवाल, नगर पंचायत शमसाबाद से रीता दुबे, नवाबगंज से पुष्पेंद्र पाल, खिमसेपुर से विनीता पाल, संकिसा से रामायणश्री की टिकट दिया था. कायमगंज नगर पालिका से अभिषेक उर्फ दीपक राठौर, नगर पंचायत कमालगंज से अनीता देवी, मोहम्मदाबाद से सुशील कुमार, कंपिल से अशोक कुमार मौर्य पर पार्टी ने भरोसा जताया था. यादव और मुस्लिम समीकरण पर चलने वाली समाजवादी पार्टी ने भी एक मात्र शमसाबाद सीट से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी की पत्नी जोया शाह को प्रत्याशी बनाया था.