UP Nagar Nikay Chunav 2023: गोंडा नगर पालिका में बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह बीजेपी की साख नहीं बचा पाए. गोंडा नगरपालिका सीट पर सपा ने कब्जा जमाया और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. यहीं से बृजभूषण शरण सिंह का बेटा विधायक भी है.
गोंडा नगर निकाय फाइनल नतीजे घोषित
COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING
जिला- गोंडा
गोंडा नगर पालिका परिषद
उजमा राशिद (सपा) 18805 जीते
लक्ष्मी रायचंदानी (बीजेपी) 15362 हारे
3443 वोटों से सपा प्रत्याशी उजमा राशिद विजयी घोषित।
करनैलगंज नगर पालिका परिषद
राम लली (बीजेपी) 8757 जीते
रजिया खातून (सपा) 8407 हारे
350 वोटों से बीजेपी से राम लली विजयी घोषित।
नवाबगंज नगर पालिका परिषद
सत्येंद्र कुमार सिंह (निर्दलीय) 5013 जीते
आकांक्षा सिंह (निर्दलीय ) 4391 हारे
जनार्दन सिंह (बीजेपी) 150 हारे
डॉ. सफीक अहमद (सपा) 590 हारे
622 वोटों से निर्दलीय सत्येंद्र कुमार सिंह विजयी घोषित।
नगर पंचायत मनकापुर
दुर्गेश कुमार सोनी( भाजपा) 2925 वोट
राम कृपाल राहुल( सपा) 2034 वोट
891 वोट से बीजेपी से दुर्गेश कुमार सोनी विजई घोषित किए गए।
खरगूपुर नगर पंचायत
ममता रस्तोगी (बीजेपी) 3035
नसरीन (सपा) 2210
825 वोटों से बीजेपी से ममता रस्तोगी विजयी घोषित।
परसपुर नगर पंचायत
वासुदेव सिंह (बीजेपी) 4491 जीते
अजय प्रताप सिंह (सपा) 2752 हारे
1739 वोटों से बीजेपी से वासुदेव सिंह विजयी घोषित।
बेलसर नगर पंचायत
सुशीला देवी (सपा) 7716 जीते
विद्या (बीजेपी) 7284 हारे
432 वोटों से सपा से सुशीला देवी विजयी घोषित।
कटरा बाजार नगर पंचायत
शमा परवीन (सपा) 3268 जीते
निसार अहमद अंसारी (निर्दलीय) 1968 हारे
अर्जुन प्रसाद तिवारी (बीजेपी) 1520 हारे
1300 वोटों से सपा से शमा परवीन विजयी घोषित।
तरबगंज नगर पंचायत
कमलेश कुमार पांडेय (बीजेपी) 5093 जीते
अशोक कुमार सिंह (निर्दलीय) 4097 हारे
996 वोटों से बीजेपी से कमलेश कुमार पांडेय विजयी घोषित।
धानेपुर नगर पंचायत
उमा देवी (बीजेपी) 4035 जीते
आसमा (निर्दलीय) 3075 हारे
960 वोटों से बीजेपी से उमा देवी विजयी घोषित।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी और सपा में कांटे का मुकाबला दिख रहा है. गोंडा के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 4 मई को प्रथम चरण में संपन्न हो गया. आज चुनाव के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. गोंडा में तीन नगर पालिका हैं तो वहीं चार नगर पंचायत पहले से थे. 3 और नगर पंचायत का इस बार गठन किया गया है और इस तरह 7 नगर पंचायत हैं और 03 नगर पालिका हो चुकी है. इस बार गोंडा में कुल 262313 वोटर्स ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी ने नगर पालिका गोंडा से लक्ष्मी रायचंदानी को प्रत्याशी बनाया था. पूर्व विधायक तुलसी रायचंदानी की पुत्रवधू हैं. नगरपालिका कर्नलगंज से राम लली उम्मीदवार हैं जो कि पूर्व चेयरमैन रामजीलाल की पत्नी है. जनार्दन सिंह को नगरपालिका नवाबगंज से प्रत्याशी बनाया गया है. नगर पंचायत कटरा बाजार से प्रत्याशी अर्जुन तिवारी है. नगर पंचायत खरगूपुर से प्रत्याशी ममता रस्तोगी बनाई गई हैं. नगर पंचायत मनकापुर अनारक्षित सीट से प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी को बनाया गया है. नगर पंचायत परसपुर अनारक्षित सीट है जहां से वासुदेव सिंह और तरबगंज अनारक्षित सीट से प्रत्याशी कमलेश कुमार पांडे को बनाया गया है. बेलसर अनुसूचित जाति महिला सीट से प्रत्याशी विद्या, धानेपुर से प्रत्याशी श्रीमती उमा देवी को बनाया गया है.
इस बार लड़ाई त्रिकोणीय
गोंडा नगर पालिका में लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही थी. दरअसल, 2017 के निकाय चुनाव की बात करें चो निर्दलीय होकर दूसरे नंबर पर रहा था. वैसे बीजेपी संगठन के लोगों ने इस बार अपने उम्मीदवार की जीत के लिए खूब जोर लगाया था.
नगर पालिका सीटों की स्थिति
आरक्षण को लेकर जिले में तीनों नगर पालिका सीटों की स्थिति जान लेते हैं.
नगर पालिका परिषद गोंडा सीट- अनारक्षित महिला.
नवाबगंज नगरपालिका सीट- अनारक्षित
करनैलगंज सीट- पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित.
नगर पंचायत सीट
वहीं, नगर पंचायत परसपुर
कटरा नगर पंचायत सीट- अनारक्षित
मनकापुर नगर पंचायत सीट- अनारक्षित
तरबगंज नगर पंचायत सीट- अनारक्षित
धानेपुर महिला आरक्षित
बेलसर- अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित
खरगूपुर नगर पंचायत सीट- पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित
आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनौतियां बढ़ीं
जिले का नाम निकाय का नाम नगर पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण
गोंडा नगर पंचायत , कटरा अन्य पिछड़ा वर्ग
गोंडा नगर पंचायत , मनकापुर अनारक्षित
गोंडा नगर पंचायत , खरगूपुर अन्य पिछड़ा वर्ग
गोंडा नगर पंचायत , परसपुर महिला
जिले का नाम निकाय का नाम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का आरक्षण
गोंडा नगर पालिका परिषद , गोण्डा महिला
गोंडा नगर पालिका परिषद , नवाबगंज अनारक्षित
गोंडा नगर पालिका परिषद , करनैलगंज अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
1- गोंडा नगर पालिका परिषद
सपा- उजमा राशिद
बीजेपी- लक्ष्मी रायचंदानी
कांग्रेस- रुखसाना बनो
बसपा- पूनम चौधरी
आप- गुड़िया बाल्मीकि
मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 105372
पुरूष- 56028
महिला- 49344
वार्ड- 27
मतदान केंद्र- 41
2- करनैलगंज नगर पालिका परिषद
सपा- रजिया खातून
बीजेपी- राम लली
कांग्रेस- NO
बसपा- NO
आप- मनसा देवी
कुल मतदाता- 30532
पुरूष- 16171
महिला- 14361
वार्ड- 25
मतदान केंद्र- 13
3- नवाबगंज नगर पालिका परिषद
सपा- डॉ. शफीक अहमद
बीजेपी- जनार्दन सिंह
कांग्रेस- कुंवर विनय सिंह
बसपा- No
निर्दलीय- सत्येंद्र कुमार सिंह
कुल मतदाता- 15446
पुरुष- 8216
महिला- 7230
वार्ड- 25
मतदान केंद्र- 8
4- नगर पंचायत खरगूपुर
सपा- नसरीन बानो
बीजेपी- ममता रस्तोगी
कांग्रेस- NO
बसपा- शरीफन निस
आप- NO
कुल मतदाता- 8232
पुरुष- 4319
महिला- 3913
वार्ड- 10
मतदान केंद्र- 04
5- नगर पंचायत- धानेपुर
सपा- सलीका खानम
बीजेपी- उमा देवी
कांग्रेस- मुन्नी देवी
बसपा- NO
आप- NO
कुल मतदाता- 21142
पुरुष- 10454
महिला- 10688
वार्ड- 15
मतदान केंद्र- 10
6- नगर पंचायत- कटरा
सपा- शमा परवीन
बीजेपी- अर्जुन प्रसाद तिवारी
कांग्रेस- NO
बसपा- ह्रदय राम
आप- NO
कुल मतदाता- 16823
पुरूष- 8732
महिला- 8091
वार्ड- 15
मतदान केंद्र- 07
7- नगर पंचायत- परसपुर
सपा- अजय प्रताप सिंह
बीजेपी- वासुदेव सिंह
कांग्रेस- अवधेश तिवारी
बसपा- मायावती
आप- NO
कुल मतदाता- 14158
पुरूष- 7347
महिला- 6811
वार्ड- 15
मतदान केंद्र- 07
8- नगर पंचायत- बेलसर
सपा- सुशीला देवी
बीजेपी- विद्या
कांग्रेस- आरती देवी
बसपा- कर्मराजी
आप- NO
कुल मतदाता- 25217
पुरूष- 13582
महिला- 11635
वार्ड- 16
मतदान केंद्र- 12
9- नगर पंचायत- तरबगंज
सपा- स्वाति पांडेय
बीजेपी- कमलेश कुमार पांडेय
कांग्रेस- के.टी. तिवारी
बसपा- ताज मोहम्मद
आप- NO
कुल मतदाता- 17639
पुरूष- 9407
महिला- 8232
वार्ड- 15
मतदान केंद्र- 08
10- नगर पंचायत- मनकापुर
सपा- राम कृपाल राहुल
बीजेपी- दुर्गेश कुमार सोनी
कांग्रेस- हसमत उल्ला
बसपा- NO
आप- NO
कुल मतदाता- 7828
पुरूष- 4228
महिला- 3600
वार्ड- 10
मतदान केंद्र- 04
जिले में कुल मतदाता- 2,62389
पुरुष- 138484
महिला- 123905
वार्ड- 173
मतदान केंद्र- 114
कुल अध्यक्ष प्रत्याशी- 103
कुल वार्ड सभासद प्रत्याशी- 865
डे प्लान जौनपुर जिले में नगर निकाय परिषद का मतदान है जिसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई जिले में तीन नगर पालिका 9 नगर पंचायत है सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी मतदान में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान
एक नजर आकड़ें में ...डालें
- कुल 12 नगर निकाय
- कुल वार्ड-208
- कुल मतदान केंद्र 154, कुल मतदान स्थल 488
- जोन-19, सेक्टर-40
- आरओ-39, एआरओ-48
- प्रभारी अधिकारी-23, सहायक प्रभारी अधिकारी-45
- संवेदनशील मतदान केंद्र-44, स्थल-133
- अति संवेदनशील मतदान केंद्र-34, स्थल-112
- अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र-16, स्थल-66
- सामान्य मतदान केंद्र-60, स्थल-177
- कुल मतदाता-चार लाख 35 हजार 480
- कुल महिला मतदाता-दो लाख तीन हजार 989
- कुल पुरुष मतदाता-दो लाख 31 हजार 491
मतदान को लेकर लगाए गए 2144 मतदान कार्मिक
गोंडा जिले में कुल 64.23 फ़ीसदी हुआ मतदान,
पिछली बार के रिकॉर्ड को इस बार गोंडा ने तोड़ा,
पिछले नगर निकाय चुनाव में गोंडा जिले में हुआ था 59.76% मतदान,
गोंडा नगर पालिका परिषद में 51.68 फीसदी हुआ मतदान,
कर्नलगंज नगर पालिका परिषद में 64 29 फीसदी हुआ मतदान,
नवाबगंज नगर पालिका परिषद में 73.37 फीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत बेलसर में 63.63 फीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत तरबगंज में 63.07 फीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत मनकापुर में 66.59 फ़ीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत धानेपुर में 57.99 फ़ीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत खरगूपुर में 69.05 फीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत कटरा में 67.43 फीसदी हुआ मतदान,
नगर पंचायत परसपुर में 65.15 फीसदी हुआ मतदान।