Hardoi Nagar Palika Chunav Result 2023: हरदोई नगर पालिका चुनाव की मतगणना जारी है. जिले की कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार की घोषणा भी की जा चुकी है. नगरपालिका पिहानी से सपा प्रत्याशी शाहीन बेगम (Shaheen Begum) ने जीत दर्ज की है. नगर पंचायत कछौना पतसेनी से राधारमण शुक्ला पंकज जीते हैं. नगर पंचायत बेनीगंज से बीजेपी प्रत्याशी शिव प्यारी (Shiv Pyari) 859 मतों से जीती हैं. नगर पंचायत पाली से सपा प्रत्याशी रिजवान खान (Rizwan Khan) जीत दर्ज की है. नगर पंचायत गोपामऊ से बीजेपी प्रत्याशी वली मोहम्मद (Wali Mohammad) ने जीत दर्ज की है. नगर पंचायत माधौगंज से निर्दल अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) जीते हैं. नगर पंचायत कुरसठ से सपा प्रत्याशी विद्या देवी (Vidya Devi) जीतीं हैं. नगरपालिका सांडी से बसपा प्रत्याशी रामजी गुप्ता (Ramji Gupta) जीते हैं. मल्लावां से निर्दलीय उम्मीदवार तबस्सुम (Tabassum) जीती हैं. संडीला नगर पालिका से सपा के मो. रईस ने 5849 मतों से जीत दर्ज की है. नगरपालिका बिलग्राम से बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार राठौर (Anil Kumar Rathore) जीते हैं. नगर पालिका शाहाबाद से सपा की नसरीन बानो (Nasreen Bano) ने जीत दर्ज की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-नगर पंचायत कछौना पतसेनी से राधारमण शुक्ला पंकज जीते
-नगर पंचायत बेनीगंज से बीजेपी प्रत्याशी शिव प्यारी 859 मतों से जीती
- नगर पंचायत पाली से सपा प्रत्याशी रिजवान खान जीते
- नगर पंचायत गोपामऊ से बीजेपी प्रत्याशी वली मोहम्मद जीते
- नगर पंचायत माधौगंज से निर्दल अनुराग मिश्रा जीते
- नगर पंचायत कुरसठ से सपा प्रत्याशी विद्या देवी जीतीं


शाहाबाद नगर पालिका
सपा आगे
बीजेपी पीछे


3--मल्लावां
निर्दल ( जीत) 
बीजेपी हार


हरदोई जिले की सात नगर पालिका और छह नगर पंचायत हैं. इन नगर पालिकाओं में नगर पालिका हरदोई, बिलग्राम, शाहाबाद, पिहानी, संडीला, सांडी, मल्लावां शामिल हैं. साथ ही नगर पंचायतों में गोपामऊ, पाली, माधौगंज, पतसेनी, कुरसठ, बेनीगंज शामिल हैं. इन सभी जगहों पर 4 मई को वोटिंग हुई थी. जिले के मतदाता ने शहर की सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


हरदोई में मतगणना की प्रक्रिया शुरू, 5 मतगणना केंद्रों पर हो रही मतगणना
हरदोई में 7 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है, अध्यक्ष पद के 113 और वार्ड सदस्य पद के 1175 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला होगा.मतगणना को लेकर 171 टेबल लगाए गए हैं, हरदोई जिले में 426658 मतदाताओं के सापेक्ष 2 लाख 67 हजार 127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 5 तहसीलों में मतगणना केंद्रों का मतगणना चल रही है. 


1-नगर पालिका हरदोई अनारक्षित
कुल वार्ड-26
कुल मतदाता-108615
पुरुष मतदाता-55978
महिला मतदाता-52637


2- नगर पालिका परिषद बिलग्राम अनारक्षित
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-24832
पुरुष मतदाता-12955
महिला मतदाता-11877


3- नगर पालिका परिषद शाहाबाद अनारक्षित
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-87958
पुरुष मतदाता-46192
महिला मतदाता-41766


4-नगर पालिका परिषद पिहानी अनारक्षित
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-29678
पुरुष मतदाता-15556
महिला मतदाता-14122


5-नगर पालिका परिषद सण्डीला पिछड़ा वर्ग
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-56220
पुरुष मतदाता-29202
महिला मतदाता-27018


6-नगर पालिका परिषद सांडी पिछड़ा वर्ग
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-21462
पुरुष मतदाता-11296
महिला मतदाता-10166


7-नगर पालिका परिषद मल्लावां पिछड़ा वर्ग महिला
कुल वार्ड-25
कुल मतदाता-30646
पुरुष मतदाता-16133
महिला मतदाता-14513


जिले की नगर पंचायतें


1-नगर पंचायत गोपामऊ अनारक्षित
कुल वार्ड-12
कुल मतदाता-12256
पुरुष मतदाता-6395
महिला मतदाता-5861


2-नगर पंचायत पाली अनारक्षित
कुल वार्ड-15
कुल मतदाता-18372
पुरुष मतदाता-9600
महिला मतदाता-8772


3-नगर पंचायत माधौगंज अनारक्षित
कुल वार्ड-10
कुल मतदाता-9455
पुरुष मतदाता-5283
महिला मतदाता-4172


4-नगर पंचायत कछौना पतसेनी अनारक्षित
कुल वार्ड-12
कुल मतदाता-13040
पुरुष मतदाता-6873
महिला मतदाता-6167


Amroha Nikay Chunav Result 2023: अमरोहा में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, देखें शुरुआती रुझानों में कौन आगे?


5-नगर पंचायत कुरसठ पिछड़ा वर्ग महिला
कुल वार्ड-10
कुल मतदाता-4974
पुरुष मतदाता-2625
महिला मतदाता-2349


Basti Nagar Palika Chunav Result 2023 : बस्‍ती नगर पालिका में किसका कब्‍जा, मतगणना शुरू, देखें शुरुआती रुझानों में कौन आगे?


6-नगर पंचायत बेनीगंज अनुसूचित जाति महिला


कुल वार्ड-10
कुल मतदाता-9150
पुरुष मतदाता-4834
महिला मतदाता-4316


11 अप्रैल से प्रत्‍याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और आज 13 मई को चुनाव के नतीजे आ गए हैं.


सपा नेता भूले शब्दों की मर्यादा, बीजेपी के लोगों को बताया दंगाई, देखें Video