Jaunpur Nagar Palika Chunav Result 2023:  जौनपुर नगर निकाय के चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम सामने आए सदर सीट पर लगभग दो दशक बाद कमल का फूल खिलने में एक बार फिर कामयाब रहा इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन श्रीमती संध्या रानी श्रीवास्तव ने यहां कमल खिलाया था उसके बाद बीते 22 सालों से यहां कमल नहीं खिला था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पूर्व लगभग 22 सालों से इस सीट पर बसपा पार्टी का लगातार कब्जा रहा उनके इस किले को सेंध लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मनोरमा मौर्य 10,791 मतों से अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है। मुंगरा बादशाहपुर से भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मुनि मिश्रा ने भारी मतों से जीत दर्ज किया।


अपने जीत से अभिभूत भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मनोरमा मौर्य ने अपने इस जीत का श्रेय अपने सभी कार्यकर्ताओं को दिया उन्होंने कहा कि अभी जो अधूरे काम है उसे पूरा करना है साथ ही नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को हटाना उनकी प्राथमिकता में होगा साथ ही महिला होने के नाते जो भी प्राथमिकता से महिलाओं के काम होंगे उसे निपटाया जाएगा।


1- जौनपुर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या ने की जीत दर्ज


2- नगर पालिका शाहगंज सपा से रचना सिंह ने किया जीत दर्ज


3- मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका से कपिल मुनि ने की जीत दर्ज


9 नगर पंचायत में क्रमशः


1- नगर पंचायत कचगांव से फिरोज अहमद निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की


2- नगर पंचायत जफराबाद से सपा प्रतयाशी सरफराज ने की जीत दर्ज


3- नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी 


4- नगर पंचायत मडियाहू से निर्दल प्रत्याशी रुकसाना की जीत दर्ज


5- नगर पंचायत रामपुर से निर्दल प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने की जीत दर्ज


6- नगर पंचायत केराकत से निर्दल प्रत्याशी ज्योति ने की जीत दर्ज


7- नगर पंचायत बदलापुर से भाजपा प्रत्याशी सिमा सिंह ने की जीत दर्ज 


8- नगर पंचायत खेतासराय से सपा प्रत्याशी वकहिम अहमद ने की जीत दर्ज


9- नगर पंचायत मछली शहर से बसपा के संजय जायसवाल ने की जीत दर्ज ।


जौनपुर जिले में कुल 3 नगर पालिका (जौनपुर, शाहगंज, मुंगरा) और 9 नगर पंचायत (रामपुर, खेतासराय, कचगांव व जफराबाद, बदलापुर,  मछलीशहर, मड़ियाहूं, गौरा बादशाहपुर, केराकत) हैं. जौनपुर नगर पालिका को सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. जबकि शाहगंज पिछड़ा वर्ग महिला और मुंगरा बादशाहपुर सामान्य है. 


नगर पंचायत में आरक्षण की स्थिति
रामपुर - अनारक्षित
खेतासराय - अनारक्षित
कचगांव - अनारक्षित
जफराबाद- अनारक्षित
बदलापुर - सामान्य महिला
मछली शहर -पिछड़ा वर्ग
मड़ियाहूं - पिछड़ा वर्ग
गौरा बादशाहपुर - अनुसूचित जाति महिला
केराकत - पिछड़ा महिला वर्ग


ये हैं उम्मीदवार
जौनपुर नगर पालिका - इस सीट पर अभी बीएसपी से माया टंडन का कब्जा है.  बीएसपी से इस बार भी वह मैदान में हैं. भाजपा ने मनोरम मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी से उषा जायसवाल मैदान पर है. कांग्रेस ने दरख्सा खातून को मैदान में उतारा है. 


शाहगंज नगर पालिका : भाजपा ने इस सीट से गीत जायसवाल पर भरोसा जताया था. वहीं, बीएसपी से सुमन गुप्ता चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस फरजाना को टिकट देकर मुस्लिम कार्ड खेला. समाजवादी पार्टी के टिकट पर रचना सिंह चुनावी मैदान में रहीं.


मुंगराबादशाहपुर: बीजेपी ने इस सीट से कपिल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा से जफर अहमद मसूरी मैदान में हैं. उमाशंकर चौरसिया समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं.



जौनपुर नगर पंचायत के लिये बीजेपी उम्मीदवार
1 - मछली शहर -  नितेश जयसवाल
2- जाफराबाद से पूनम श्रीवास्तव
3- गौराबादशाहपुर से सीतामढ़ी
4- रामपुर से छेदी लाल जयसवाल
5- मड़ियाहूं से सोनी जायसवाल
6- केराकत से गीता गुप्ता
7- कचगांव से राजीव कुमार सिंह
8- खेतासराय से रूपेश गुप्ता
9- बदलापुर से सीमा सिंह


नगर पंचायत में एसपी प्रत्याशी
1-उम्मे राहिला जफराबाद
2- सुशीला देवी - गौराबादशाहपुर
3- मीना साहू केराकत
4- निजामुद्दीन कजगांव
5-   मोहम्मद आलम मछलीशहर
6- विमला देवी बदलापुर
7-वसीम अहमद खेतासराय
8- फरहद जहाँ  मड़ियाहूं
9- प्रभात कुमार तिवारी रामपुर


नगर पंचायतों में बीएसपी प्रत्याशी
गौराबादशाहपुर नगर पंचायत -रानी  
बदलापुर-मुक्ताजायसवाल 
खेतासराय -इरफान 
जफराबाद- प्रमोद बरनवाल 
कजगाव -संतोष मिश्रा 
रामपुर -मुरशिद हसन
मड़ियाहू -नही 
केराकत-नहीं
मछलीशहर -संजय जयसवाल


नगर पंचायतों में कांग्रेस प्रत्याशी
1 जुलेखा हासमी जफराबाद 
2-विंध्यवासिनी सिंह कजगाव
3- राजेश गुप्ता - मडियाहू 
4 कमलेश यादव रामपुर