Jhansi Nikay Chunav Result 2023:  झांसी नगर निगम के मेयर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने 83,548 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. बिहारी लाल आर्य को कुल 123451 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार बबलू रहे और उन्हें 39,903 वोट मिले. झांसी मेयर सीट पर बसपा प्रत्याशी भगवान दास फुले को 21570 वोट, सपा प्रत्याशी सतीश जतारिया को 21,029 वोट, आम आदमी पार्टी के नरेश वर्मा को 5,621 वोट, बुंदेलखंड क्रांति दल के शिव दयाल को 1,568 वोट मिले. मेयर सीट पर 2,850 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन वोटों के अलावा पोस्टल बैलेट में बिहारी लाल आर्य को 52, अरविंद कुमार बबलू को 13, नरेश वर्मा को 2, भगवान दास फुले को 16, सतीश जतारिया को 14 और नोटा को एक वोट मिला. बुंदेलखंड महाविद्यालय स्थित कोठारी हाल झांसी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार ने बिहारी लाल आर्य को प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा के नव निर्वाचित मेयर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि झांसी के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके वे आभारी रहेंगे और झांसी में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं रहने देंगे. 2017 में भी यह सीट बीजेपी के खाते में थी. पिछली बार रामतीर्थ सिंघल ने बीएसपी के बृजेंद्र व्यास को 16,074 वोट से हराया था. इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य तीसरे नंबर पर रहे थे जबकि सपा चौथे स्थान पर सिमट गई थी. 


 


झांसी नगर निगम पर एक नजर


वार्डों की संख्या 60
कुल मतदाता-457997
पुरुष मतदाता -240507
महिला मतदाता-217490
नगर निगम मेयर प्रत्याशी 
भाजपा- बिहारीलाल आर्य
कांग्रेस - अरविन्द कुमार 
सपा - सतीश जतारिया 
बसपा - भगवन दास फुले (Bhagwan Das Phule)


इनके बीच हुआ मुकाबला
झांसी नगर निगम की बात करें तो यहां कुल 60 वार्ड हैं. जहां कुल मतदाता 457997 है. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 240507 जबकि महिला मतदाता की संख्या 217490 है. बीजेपी ने इस बार बिहारीलाल आर्य को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं सपा से सतीश जतारिया (Satish Jataria), बसपा से भगवन दास फुले, कांग्रेस से अरविंद कुमार चुनावी मैदान में रहे.. मेयर पद के लिए चार उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने के बाद से चुनाव मैदान में छह उम्मीदवार रह गए हैं.झांसी नगर निगम चुनाव के दौरान बुलडोजर भी एक मुद्दा बना था. यहां भाजपा के महापौर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य ने अपने प्रचार के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया. झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा का कहना था कि ''यह बुलडोजर ऐसी ताकतों के लिए सांकेतिक है, जो माफिया अपराधी और लुटेरे हैं. यह बाबा जी का बुलडोजर है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में शांति की बहाली की गयी है. यह बुलडोजर उनके लिए है जो अमन और चैन के विरोधी है.''


WATCH: झांसी नगर निगम में खिला कमल, बीजेपी के बिहारी लाल आर्य रिकॉर्ड वोटों से जीते