श्याम तिवारी/कानपुर: भले ही नगर निकाय चुनाव को लेकर तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन नगर निकाय चुनाव के लिए कानपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव के लिए विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निकाय चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. चुनाव से संबंधित अलग-अलग कामों के लिए 15 नोडल अधिकारी बनाए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी ने अधिकारी के साथ बैठक कर, उन्हें  समयबद्ध रूप से दिए गए कार्यों को सम्पादित कराने के निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोज द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी कार्य को सम्पादित किया जाना है. जिसके अनुसार सभी को अलग अलग कार्यों के लिए नोडल बनाया गया है. जिसे उनके द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाए.


उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारी एवं  अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए जाने वाले स्ट्रॉंग रूम एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाए. जिसमें मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्राप्त कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए.डीएम ने कहा कि मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण जल्द प्रारम्भ किया जाए.बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार,एसपी आऊटर तेज स्वरूप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगरअतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार समेत समस्त विभागों के नामित अधिकारी उपस्थित रहे.


कब हो सकते हैं यूपी निकाय चुनाव
बता दें, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन यह लगभग तय है कि नगर निगम चुनाव, नगर पालिका चुनाव औऱ नगर पंचायत चुनाव 2017 की तरह इस बार भी नवंबर-दिसंबर में होंगे. पिछली बार चुनाव की तारीखों का ऐलान 27 अक्टूबर को किया गया था. जिसके तहत 22 नवंबर, 26 नवंबर और  29 नवंबर को तीन चरणों में  इलेक्शन हुआ था. जबकि 1 दिसंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी.