UP Nikay Chunav Live Update: निकाय चुनाव के पहले चरण में 5 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा वोट, मतदान खत्म

प्रीति चौहान May 04, 2023, 18:56 PM IST

Lucknow nikay chunav first phase voting Live Update:​ यूपी नगर निकाय 2023 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ. पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव हुए.

Prayagraj Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. इस दौरान 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले गए. राज्‍य निर्वाचन आयोग ने कहा था कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. इस चरण में लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी समेत 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग हुई.

नवीनतम अद्यतन

  • पहले चरण में 37 जिलों में डाले गये वोट, यहां देखें अपडेट 

  • UP Nagar Nikay Chunav First Phase Voting: शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 
    गोरखपुर में 35%,  नगर पंचायत में 57.42%  
    लखीमपुर खीरी 52.17 %
    रामपुर 47.42% 
    फिरोजाबाद 50.06%  
    आगरा 50.19 %
    बिजनौर 55 %
    गाजीपुर 53.38% 
    लखनऊ 48.25 प्रतिशत मतदान 
    नगर निगम में 34.31
    नगर पंचायत में 62.19 प्रतिशत मतदान

     

  • Prayagraj Nagar Nikay Chunav Voting: प्रयागराज मतदान प्रतिशत 05:00 बजे तक 
    नगर निगम - 28.59% 
    नगर पंचायत - 49.93% 
    नगर पंचायत सिरसा - 57.13% 
    नगर पंचायत लालगोपालगंज - 46.16% 
    नगर पंचायत फूलपुर - 48.68% 
    नगर पंचायत शकरगढ़ - 45.14% 
    नगर पंचायत कोरांव - 54.92% 
    नगर पंचायत हंडिया - 50.31% 
    नगर पंचायत भारतगंज - 53.86% 
    नगर पंचायत मऊआइमा - 49.85%
     
  • UP Nagar Nikay Chunav First Phase Voting: शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 
    सीतापुर में 52.48% मतदान 
    मुज़फ्फरनगर में 53.01% मतदान 
    मुरादाबाद नगर निगम में 41.89% मतदान 
    मुरादाबाद  नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में कुल मिलाकर 58.42% मतदान हुआ.

     

  • Gonda Nagar Nikay Chunav Voting: शाम 5 बजे तक गोंडा जिले में कुल 61.42% मतदान 
    गोंडा नगर पालिका परिषद में 50.09% 
    करनैलगंज नगर पालिका परिषद में 60.24% 
    नवाबगंज नगर पालिका परिषद में 70.72%
    नगर पंचायत बेलसर में 60.72% 
    नगर पंचायत तरबगंज में 61.68% 
    नगर पंचायत मनकापुर में 64.87% 
    नगर पंचायत धानेपुर में 57.33% 
    नगर पंचायत खरगूपुर में 67.05% 
    नगर पंचायत कटरा मे 58.96% 
    नगर पंचायत परसपुर में 62.05% 

  • Shravasti Nikay Chuanv 2023: श्रावस्ती पूर्व विधायक व सपा नेता असलम रायनी का नाम वोटर लिस्ट से गायब 
    श्रावस्ती: पूर्व विधायक व सपा नेता असलम रायनी का वोटर लिस्ट ने नाम गायब है. पूर्व विधायक सहित उनके परिवार के छः सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. वोट न डाल पाने पर पूर्व विधायक असलम रायनी मायूस होकर लौट गए. असलम रायनी बोले मेरे साथ ये वाकया दूसरी बार हुआ है. इससे पहले साल 2017 के निकाय चुनाव में भी वोटर लिस्ट से नाम गायब था. 

  • Gonda Nagar Nikay Chunav Voting: शाम 5 बजे तक गोंडा में कुल मतदान: 61.42% 
    गोंडा नगर पालिका परिषद में 50.09% 
    करनैलगंज नगर पालिका परिषद में 60.24% 
    नवाबगंज नगर पालिका परिषद में 70.72% 
    नगर पंचायत बेलसर में 60.72% 
    नगर पंचायत तरबगंज में 61.68% 
    नगर पंचायत मनकापुर में 64.87% 
    नगर पंचायत धानेपुर में 57.33% 
    नगर पंचायत खरगूपुर में 67.05% 
    नगर पंचायत कटरा मे 58.96% 
    नगर पंचायत परसपुर में 62.05% 

  • Rampur Nagar Nikay Chunav Voting: रामपुर में शाम चार बजे तक वोट प्रतिशत 
    रामपुर में शाम चार बजे तक 39.5 प्रतिशत वोट पड़े. 

     

  • UP Nikay Chunav Voting 2023: दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 
    सीतापुर 3:00 बजे तक 44.46 % मतदान
    बहराइच में 03 बजे तक हुआ 44.19 प्रतिशत मतदान
    कुशीनगर में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 47.36%
    मैनपुरी में 3 बजे तक 49.25% मतदान
    अमरोहा में 3 बजे तक 61.59 % मतदान
    संभल में 3 बजे तक 47.60  प्रतिशत मतदान

     

  • Pratapgarh Nikay Chunav Voting 2023: बसपा प्रत्याशी ने भाजपा सांसद पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
    प्रतापगढ़ में बसपा प्रत्याशी सरिता साहू ने भाजपा सांसद संगम लाल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. सत्ता की हनक के चलते बसपा प्रत्याशी के परिवार वालों को नज़रबन्द किया गया. पुलिस पर भी  प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बसपा प्रत्याशी ने रो-रोकर  अपनी व्यथा सुनाई. बसपा प्रत्याशी सरिता साहू के पति समेत परिवार के 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामला नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज का है. 

     

  • Meerut News: निकाय चुनाव के बीच मेरठ से बड़ी खबर, कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर

  • Rampur Nagar Nikay Chunav Voting: आजम की पत्नी तंजीन फातिमा ने डाला वोट, कही ये बात

  • UP Nagar Nikay Chunav Voting: 3 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई 
    लखीमपुर में 3 बजे का 44.96% वोट पड़े.
    जौनपुर की तीन नगर पालिका व 9 नगर पंचायत में 3 बजे तक 40.79% मतदान हुआ. 
    बहराइच में 3 बजे तक 44.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 
  • UP Nagar Nikay Chunav Voting: WATCH:'काशी की जनता विपक्षियों की बोलती बंद कर देगी' - मंत्री दया शंकर मिश्रा का दावा

  • Jalaun Nagar Nikay Chunav Volting: जालौन में बेटे की गोद मे दिव्यांग पिता डालने पंहुचा वोट
    जालौन में जिला प्रशासन की बदइंतजामी का मामला सामने आया. यहां एक दिव्यांग पिता बेटे की गोद में वोट डालने पंहुचा. दिव्यांगों के लिए मतदान को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं है. मामला जालौन नगर पालिका के छत्रसाल इंटर कालेज बूथ का है. 

     

  • Sitapur Nagar Nikay Chunav Voting: 90 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान
    सीतापुर से लोकतंत्र की सुंदर तस्वीर आई. 90 साल की रेशमा बानो बाइक पर सवार मतदान करने प्राथमिक विद्यालय नैमिषारण्य में पहुंची. 

     

  • Lucknow Nikay Chunav Voting: मुस्लिम महिला ने की सीएम योगी की तारीफ, बुर्के वाली महिलाओं को चेक करने के नियम का समर्थन किया

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Voting Percentage: 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 
    गाजीपुर 34.33%
    देवरिया 36.20%
    बिजनौर 40 %
    लखीमपुर खीरी 34.13%
    कुशीनगर 39.90%
    गोंडा 39.87%  
    आगरा 30.16%
  • Amroha Nikay Chunav Voting: अमरोहा में फर्जी मतदान को लेकर पथराव
    उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला नगरपालिका क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर आज फर्जी मतदान को लेकर पथराव हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है. दरअसल, अमरोहा जनपद की गजरौला नगर पालिका के एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान रोकने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. 

  • Pratapgarh Nikay Chunav 2023: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ में डाला वोट

  • Unnao Nikay Chunav Voting: उन्नाव में 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 
    उन्नाव में कुल वोटिंग: 36.93 प्रतिशत 
    नगर पंचायत में 43.08 प्रतिशत वोटिंग 
    नगर पालिका में कुल 33.62 प्रतिशत वोटिंग  

  • Prayagraj Nikay Chunav Voting Percentage: जनपद प्रयागराज मतदान प्रतिशत 01: 00 बजे तक 
    नगर निगम कुल मतदान प्रतिशत 12.10% 
    नगर पंचायत कुल मतदान प्रतिशत  31.24% 
    नगर पंचायत सिरसा - 31.94% 
    नगर पंचायत लालगोपालगंज - 37.54% 
    नगर पंचायत फूलपुर - 28.99% 
    नगर पंचायत शकरगढ़ - 24.98% 
    नगर पंचायत कोरांव - 28.28% 
    नगर पंचायत हंडिया - 28.35% 
    नगर पंचायत भारतगंज - 31.49% 
    नगर पंचायत मऊआइमा - 34.07%
  • Shamli Nagar Nikay Chunav Voting: बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने डाला, कही ये बात  
    शामली जनपद की थानाभवन नगर पंचायत में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे पूर्व सुरेश राणा ने अपने परिवार के साथ बीजेपी ज्यादा वोट किया और योगी और मोदी की सरकार में विकास कार्यों का गुणगान करते हुए बड़े ही पारदर्शिता से चुनाव होने की बात कही है. सुरेश राणा ने दावा किया है कि शामली जनपद गीत 3 नगरपालिका और 7 नगर पंचायत पर बीजेपी का कब्जा होगा. 

  • Shravasti Nagar Nikay Chunav 2023: श्रावस्ती जिले की दोनों निकायों का दोपहर 1 बजे तक पोलिंग प्रतिशत 
    कुल 40.28 प्रतिशत मतदान 
    नगर पालिका परिषद भिनगा - 39.40 प्रतिशत
    नगर पंचायत इकौना - 42.86 प्रतिशत

     

  • Kaushambi Nagar Nikay Chunav Voting: कौशांबी में बारिश ने थामी वोटिंग की रफ्तार

  • Sambhal Nagar Nikay Chunav Voting: चंदौसी में फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प
    संभल जनपद के चंदौसी में निकाय चुनाव मतदान के दौरान चंदोसी शहर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका शर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार लता खिलाड़ी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच झड़प होने पर मौके पर अफरा तफरी फैल गई. झड़प होने की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर दोनों उम्मीदवारों के कई समर्थकों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा गया है. 

  • Shamli Nagar Nikay Chunav Voting Live: शामली में सभासद प्रत्याशी ने वोटर का सिर फोड़ा, मौके पर लोगों ने जमकर किया हंगामा 
    शामली जनपद में सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूल में वोटों के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने भाजपा समर्थक वोटर्स को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को आपसी झड़प के बाद हिरासत में ले लिया. निर्दलीय सभासद अनिल उपाध्याय पर घर पर मारपीट करने और फिर पोलिंग बूथ पर समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

     

  • Meerut Nagar Nikay Chunav Voting:निकाय चुनाव के बीच मेरठ में बिरयानी लूटने का वीडियो वायरल

  • Moradabad Nagar Nikay Chunav Voting: मुरादाबाद नगर पंचायत में तीन नाबालिग वोटरों समेत चार पकड़े गए 
    मुरादाबाद नगर पंचायत में डी सी के एम इंटर कॉलेज में फर्जी आधार कार्ड बनाकर तीन नाबालिग वोटरों को उप जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर, क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने पकड़ा. एक फर्जी वोटर की एजेंट बनी मां को भी हिरासत में लेकर चारों को कोतवाली भेजा गया है. 

  • Moradabad Nagar Nigam Chunav Voting: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने डाला वोट, बोले- 'मुरादाबाद नगर निगम समेत सभी निगम जीतेंगे'

  • Hardoi Nagar Nikay Chunav 2023: पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, बीजेपी की जीत का दावा किया

  • Muzaffarnagar Nagar Nikay Chunav Voting Live: मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डाला वोट, बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया

  • Lucknow Nagar Nikay Chunav Voting: बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने डाला वोट, बोलीं- 'माफिया पर कार्रवाई से जनता खुश है'

  • Akhilesh Yadav Targets Yogi Govt: गोरखपुर को लेकर फिर अखिलेश का ट्विटर वार
    अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, "आज की सत्ता के राज में गोरखपुर की जनता को जाम के अलावा अगर कुछ मिला है तो बजबजाती नालियां, कूड़े के ढेर, चरमरायी चिकित्सा व्यवस्था, जाम से पैदा हुआ प्रदूषण और महाभ्रष्ट ट्रैफ़िक व्यवस्था. जनता सोचे जब गोरखपुर जैसे ट्रिपल इंजनवाले VIP नगर का ये हाल है तो बाक़ी उप्र का क्या होगा."

  • Mahrajganj Nagar Nikay Chunav Voting: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने वोट डाला
    केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने वोट डाला. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले. वहीं दावा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. सभी नगर निगमों में बीजेपी की ही जीत होगी. 

  • Sambhal Nagar Nikay Chunav Voting: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने डाला वोट, बोलीं- 'लोग उत्साहित होकर बीजेपी को वोट कर रहे हैं'

  • Chandauli Nagar Nikay Chunav Voting: चंदौली में 2 घंटे बाद मतदान दोबारा प्रारंभ
    चंदौली में मतदान शुरू हो गया है. डीएम एसपी ने बताया कि मतपत्र में त्रुटि के कारण में मतदान रुका हुआ था. डीएम एसपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान नगर पंचायत चकिया क्षेत्र में मतदान बंद होने के मामले में कहीं मिस प्रिंटिंग की बात कही. 2 घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुआ. एसपी अंकित अग्रवाल ने कहा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध शांतिपूर्वक जनपद में मतदान हो रहा है. 

     

  • Hardoi Nagar Nikay Chunav Voting: हरदोई में नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने डाला वोट, जीत का किया दावा 
    हरदोई जिले में सात नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों के लिए मतदान की प्रक्रिया गतिमान है. हरदोई नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखसागर मिश्र मधुर ने वोट डाला और अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर जनता उन्हें चुनाव जिताएगी. 

     

  • Lakhimpur Nagar Nikay Chunav 2023: लखीमपुर से बड़ी खबर, बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा की गाड़ी पर हमला

  • Gorakhpur Nikay Chunav Voting Live: गोरखपुर से बीजेपी मेयर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव का दावा, 'बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी, ऐतिहासिक जीत मिलेगी'

  • Gonda Nagar Nikay Chunav Voting: 11 बजे तक गोंडा में मतदान प्रतिशत 
    गोंडा नगर पालिका परिषद में 18.29% 
    करनैलगंज नगर पालिका परिषद में 25.09% 
    नवाबगंज नगर पालिका परिषद में 31.45% 
    नगर पंचायत बेलसर में 21.44% 
    नगर पंचायत तरबगंज में 29.42% 
    नगर पंचायत मनकापुर में 21.46% 
    नगर पंचायत धानेपुर में 27.39% 
    नगर पंचायत खरगूपुर में 26.73% 
    नगर पंचायत कटरा मे 23% 
    नगर पंचायत परसपुर में 23.08%
  • Gorakhpur Nagar Nikay Chunav Voting: यूपी निकाय चुनाव में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 
    गोरखपुर 14% 
    गाजीपुर 21.03 %
    सहारनपुर 28.02 %
    रामपुर  18.57% 
    बनारस 13 %
    गोंडा 24.89% 
    फिरोजाबाद 24.97 %
    लखीमपुर 22.17 %
    उन्नाव 23.13  %
  • UP Nagar Nikay Chunav Voting 2023: खालिद रशीद फरंगी महली ने वोट डाला, बोले- सही प्रत्याशी को वोट दे जनता 

  • UP Nagar Nikay Chunav 2023 Voting: निकाय चुनाव में वोट डालने पहुंचे दिग्गज नेता, जानें किसने क्या कहा 

  • Prayagraj Nagar Nikay Chunav Voting Live: निकाय चुनाव को लेकर प्रयागराज  DM संजय कुमार खत्री का बयान 

  • UP Municipal Election Voting Live: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नगर निकाय चुनाव को लेकर बयान 

  • Muzaffarnagar Nagar Nikay Chunav Voting Live: बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरुप ने डाला वोट 

  • Firozabad Nagar Nikay Chunav Voting Live: फिरोजाबाद में पकड़े गए फर्जी मतदाता
    फिरोजाबाद के हेम कॉन्वेंट इंटर कॉलेज परिसर के अंदर से नौ लोगों को मतदान करने से पहले पकड़ा गया. इसमें पांच महिलाएं, चार पुरुष शामिल थे। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए. सभी लोग सविता नगर के रहने वाले हैं. 

  • Jalaun Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: जालौन में 09:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 
    नगर पालिका परिषद उरई- 6.7% 
    नगर पालिका परिषद कालपी- 09% 
    नगर पालिका परिषद कोंच-10.49% 
    नगर पालिका परिषद जालौन-7.5% 
    नगर पंचायत ऊमरी- 12% 
    नगर पंचायत एटा- 09.1% 
    नगर पंचायत कदौरा- 8 % 
    नगर पंचायत कोटरा-11.77% 
    नगर पंचायत नदीगांव- 20.5% 
    नगर पंचायत माधौगढ़-6.9% 
    नगर पंचायत रामपुरा- 8.2%
  • Bijnor Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: बिजनौज में वोटिंग 
    बिजनौर में भाजपा सदर विधायक सूची चौधरी ने वोट डाला. DAV इण्टर कॉलेज बिजनौर की बूथ संख्या 163 पर वोट किया. सदर MLA सूची चौधरी ने बिजनौर चेयरपर्सन प्रत्याशी के लिए किया वोट. सदर विधायक सूची चौधरी ने 18 सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत का किया दावा.

     

  • Raebareli Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: रायबरेली में मतदान
    रायबरेली में निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इस दौरान डीएम और एसपी ने जहां जिले की कमान संभाल रखी है. वहीं नगर क्षेत्र में एसडीएम सदर अंकिता जैन लगातार बूथों का भ्रमण कर रही हैं. भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनौजिया ने जहां फिरोज गांधी डिग्री कालेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर ने जीजीआईसी में वोट डाला. 

  • Unnao Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: ZEE Media से विशेष बातचीत 
    उन्नाव की डीएम अपूर्व दुबे और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने ZEE Media से विशेष बातचीत की. जहां उन्होंने ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की. वहीं एसपी ने बताया कि किस प्रकार सभी बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

  • Firozabad Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: फर्जी वोटर गिरफ्तार
    फिरोजाबाद नगर निगम के श्री राम कॉलोनी में बने मतदान केंद्र पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक फर्जी वोटर गिरफ्तार. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है पुलिस.

  • Mainpuri Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: मैनपुरी में जोरदार हंगामा
    मैनपुरी सेक्टर मजिस्ट्रेट पर वोट न डालने देने के आरोपों के बाद हंगामा शुरू हो गया. सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा ने पोलिंग पर हंगामा किया. उन्होंने एसडीएम नवोदिया शर्मा से भी इस बारे में शिकायत की.

  • Sitapur Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: सीतापुर में मंत्री ने डाला वोट
    यूपी के सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने अपनी पत्नी निशा राही के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद मंत्री सुरेश भाई ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया विकास को लेकर वोट करना है जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है.

  • Varanasi Nagar Nikay Chunav Voting Live Update: वाराणसी में EVM में खराबी
    वाराणसी में EVM खराब होने से मतदान शुरू नहीं हुआ.

  • Mainpuri Nikay Chunav Voting Live Update : मैनपुरी में मतदान
    मैनपुरी में मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है।इस बीच पोलिंग बूथ पर महिलाओं की भागीदारी ज्यादा दिखाई पड़ रही है.

  • Garakhpur Nikay Chunav Voting Live Update : गोरखपुर में वोट प्रतिशत
    गोरखपुर में सुबह 9 बजे तक 5.4 प्रतिशत हुई वोटिंग.

  • Hardoi Nikay Chunav Voting Live Update : हरदोई का वोटिंग प्रतिशत
    हरदोई का वोटिंग प्रतिशत सुबह 9 बजे कर 10 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

  • Agra Nikay Chunav Voting Live Update : आगरा का वोटिंग प्रतिशत
    सुबह 9 बजे तक आगरा में डाले गए 10.49 प्रतिशत वोट

     

  • Lucknow Nikay Chunav 2023 Live: मायावती ने डाला वोट
    लखनऊ के चिल्ड्रंस पैलेस मुंसिपल नर्सरी स्कूल के मॉल एवेन्यू के बूथ नंबर 24 पर बसपा प्रमुख मायावती अपना वोट डाला है.
  • Deoria Nikay Chunav Voting Live Update : देवरिया की सुरक्षा व्यवस्था 
    वहीं मतदान केंद्रों पर जिला अधिकारी जितेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी लगातार निरीक्षण करते नजर आए. जिलाधिकारी ने सपरिवार अपना मत भी दिया. इस दौरान उन्होंने जी मीडिया के माध्यम से लोगों से अपना मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान होना चाहिए. 

  • Deoria Nikay Chunav Voting Live Update : देवरिया में मतदान 
    देवरिया जनपद में मतदान शुरू. हल्की बारिश के कारण मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी है. रात से ही मौसम खराब है और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. देवरिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 58 के बूथ पर वोटिंग की जा रही है. वोट डालने आए लोगों ने कहा- विकास के मुद्दे वोट किया है. शहर की नाली व्यवस्था और सफाई के मुद्दे वोट किया है.

  • Bahraich Nikay Chunav Voting Live Update : बहराइच में डाले जा रहे हैं वोट

    बहराइच के जिले की दो नगर पालिका के साथ ही 4 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन पूरी मतदान प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद किए हुए है और निगरानी कर रहा है. जिले के 3,56,707 मतदाता है जो 121 मतदान केंद्रों के 358 मतदान स्थलों पर वोट डाल रहे हैं. 

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : चंदौली में सुरक्षा के प्रबंध
    मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध. मतदाताओं की सुरक्ष जांच के बाद ही पुलिस मतदान केंद्र के अंदर भेज रही है. जिले में चार नगर निकाय में अध्यक्ष पद के 17 प्रत्याशियों के भाग्य का 159608 मतदाता फैसला करेंगे.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : चंदौली में डॉ महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिष्ठा दांव पर 
    नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के मतदान केंद्र राम मूरत सिंह मेमोरियल कॉलेज पर सुबह से पहुंचे बड़ी संख्या मतदाता. नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में  केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था
    सुरक्षा को लेकर 7000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. चुनाव में BSF, PSC की 1-1 कंपनी तैनात किए गए हैं.  प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 647606 वोटर. 
    चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : लखनऊ में भी डाले जा रहे वोट

    लखनऊ के मेयर प्रत्याशी ने मतदान किया.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : मुजफ्फरनगर में वोटिंग शुरू
    जिले के 698 बूथों पर जिले में 7 बजे शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई शुरू. पोलिंग बूथों पर वोटर पहुंचने हुए शुरू. 2 नगरपालिका, 8 नगर पंचायतों पर वोटिंग. 
    पुलिस व प्रशासन चुनाव को लेकर अलर्ट. 

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : मतदान शुरू
    जौनपुर मतदान हुआ शुरू. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता वोट डाल रहे हैं.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : शामली के वोटर्स में उत्साह 
    वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. युवा और बुजुर्ग बढ़ चढ़कर वोट करने के लिए आ रहे हैं. वहीं वोट करने आए युवाओं और उनके परिजनों का कहना है कि अबकी बार हम साफ-सुथरी और अच्छी सरकार के लिए नेता चुनेंगे जो क्षेत्र के लिए पानी बिजली और सड़कों की व्यवस्था को देखें.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : सुरक्षा पुख्ता 
    शामली जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है. आते हैं वहीं जनपद में तय समय पर वोटिंग शुरू हो गई थी.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : मतदान के लिए लगी लंबी कतार
    फिरोजाबाद जिले में मतदान हुआ शुरू. मतदान के लिए लगी लंबी कतार. लोगों ने कहा- जो विकास करेगा उसी को हम वोट करेंगे.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : मतदाताओं की संख्या

    दो चरणों में होने वाले चुनाव पार्टियों के लिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले की परीक्षा है. पहले दौर के मतदान में 2.40 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट डालेंगे. 

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : निष्पक्ष चुनाव

    चुनाव आयुक्‍त ने कहा निष्पक्ष चुनाव कराने में अफवा फैलाने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. ऐसे लोगों के विरूद्ध समय से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी. यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी है. 

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : पहले चरण का मतदान 

    पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा के साथ ही झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन में डाले जा रहे हैं वोट. गोरखपुर और वाराणसी में भी मतदान 

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : सीएम ने डाला वोट 

    पहले चरण के लिए मतदान शुरू. गोरखपुर में सीएम योगी ने डाला वोट. 

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update : राज्‍य निर्वाचन आयोग ने क्या कहा?

    राज्‍य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर कहा है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने इस बारे में अपना बयान जारी किया, उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात होंगे. जो मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजेंगे.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update: यहां करा सकते हैं शिकायत दर्ज
    आयोग में फोन नंबर - 0522-2630115, 2630130, 2630171, 2630140 एवं ईमेल secup@up.nic.in, secup-election@up.gov.in पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update: 12770963 पुरुष एवं 11236680 महिला मतदाता 
    इस चरण में कुल 24007643 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 12770963 पुरुष एवं 11236680 महिला मतदाता हैं.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update: 7592 पदों के लिए मतदान 
    पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 388 निकाय में 7592 पदों के लिए यह मतदान होगा.

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update:  कुल 388 निकाय में 7592 पदों के लिए यह मतदान होगा
    पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 388 निकाय में 7592 पदों के लिए यह मतदान होगा.

  •  UP Nikay Chunav Voting Live Update: 37 जिलों में वोट डाले जाएंगे
    नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जाएंगे.  इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे. 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update: दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा
    दो चरणों में होने वाले चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों के लिए अहम परीक्षा होंगे. अधिकारियों ने कहा कि पहले दौर के मतदान में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। सभी पदों पर पार्टी के चुनाव चिह्न् पर चुनाव लड़ा जा रहा है.

     

  • UP Nikay Chunav Voting Live Update: मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अनुसार, 37 जिलों के लोग पहले चरण में 7,593 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान करेंगे, जिनमें 10 महापौर और 820 नगरसेवक शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link