Maharajganj Nagar Palika Chunav Result 2023: महराजगंज नगर पालिका से सपा की पुष्प लता मंगल (Pushp Lata Mangal) 4285 वोट से विजयी हुई हैं. नौतनवा नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी (Brijesh Mani Tripathi) चुनाव जीते. फरेंदा नगर पंचायत से भाचपा की विजय लक्ष्मी जायसवाल (Vijay Laxmi Jaiswal) जीतीं. बृजमनगंज नगर पंचायत से बीजेपी के राकेश जयसवाल (Rakesh Jaiswal) विजयी हुए. निचलौल से सपा के शिवनाथ मद्धेशिया (Shivnath Madhesia) जीते. चौक नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी (Sangeeta Devi) विजयी हुईं. घुघली से निर्दली प्रत्याशी संतोष जायसवाल (Santosh Jaiswal) ने जीत दर्ज की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महराजगंज के चुनाव परिणाम


1:-- महराजगंज नगर पालिका से सपा की पुष्पलता हुई विजयी


2:-  निचलौल नगर पंचायत पर भी सपा का कब्जा शिवनाथ ने मारी बाजी


3:-- चौक नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी संगीता देवी जीती


4:-  घुघली नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी संतोष जायसवाल विजयी


5:-  परतावल नगर पंचायत से बसपा उम्मीदवार प्रियंका गुप्ता से जीती


6:-- बृजमनगंज नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार राकेश जायसवाल हुए विजयी


7:-- आनंदनगर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विजयलष्मी विजयी


8:-- नौतनवा नगर पालिका से निर्दल उम्मीदवार ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने मारी बाजी


9:- सोनौली नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी हबीब खान जीते


 10 :- पनियरा नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार उमेश जायसवाल चुनाव जीते


महराजगंज जिले में दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत हैं. नगर पालिकाओं में नगर पालिका परिषद नौतनवा और नगर पालिका परिषद महराजगंज शामिल हैं. नगर पंचायतों में आनन्दनगर, चौक बाज़ार, घुघुली, निचलौल, पनियरा, परतावल, बृजमनगंज, सौनाली शामिल हैं. इन सभी जगहों पर 4 मई को वोटिंग हुई थी. जिले के मतदाता ने शहर की सरकार को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


जानकारी के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा मतदान महराजगंज जिले में हुआ. इस साला महराजगंच जिले में 66.48 फीसदी रिकॉर्ड वोटिंग हुई. महराजगंज जनपद में कुल 19 लाख 41 हजार 723 मतदाता है. इनमें दस लाख पच्चीस हजार 804 पुरुष मतदाता हैं और नौ लाख पंद्रह हजार 723 महिला मतदाता हैं. पूरे जिले में निकाय चुनाव के मतदान के लिए करीब 1148 मतदान केंद्र बनाए गए और 2221 मतदान स्थल बनाए गए. आपको बता दें उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में बीते चार मई को मतदान हुआ था और दूसरे चरण में 38 जिलों में बीते ग्यारह मई को मतदान हुआ था. इसके बाद तेरह मई को नतीजे आए. 


नगर पालिका महराजगंज- अनुसूचित जाति महिला
नगर पालिका नौतनवां- अनारक्षित
नगर पंचायत चौक- अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत आनंदनगर- महिला
नगर पंचायत घुघली- अन्य पिछड़ा वर्ग


Mahoba Nagar Palika Chunav Result 2023: महोबा नगर पालिका में किसका कब्‍जा, मतगणना शुरू, देखें शुरुआती रुझानों में कौन आगे?



नगर पंचायत सोनौली- अनारक्षित
नगर पंचायत परतावल- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत निचलौल- अनारक्षित
नगर पंचायत बृजमनगंज- अनारक्षित
नगर पंचायत पनियरा- अन्य पिछड़ा वर्ग


निकाय चुनाव के दौरान एएसपी ने प्रत्याशी को दी भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो वायरल, Watch