Mirzapur Nagar Palika Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग हुई. मिर्जापुर जिले के चार निकायों में अध्यक्ष व 100 वार्डों के सभासद पद के लिए 11 मई को मतदान हुआ. 13 मई को मतगणना होगी.जिले की चारों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 37 व सदस्य पद के लिए 526 सहित 563 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर पालिका मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सतीश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने श्याम सुंदर केसरी के ऊपर दांव लगाया ह.  कांग्रेस पार्टी से पूर्व अध्यक्ष दीपचंद जैन की पुत्रवधू प्रियंका जैन चुनावी मैदान में है.  आम आदमी पार्टी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर आये सुनील पांडेय को उम्मीदवार बनाया है, जहां पर बीजेपी से बागी मनोज श्रीवास्तव बतौर निर्दलीय दावेदारी पेश कर रहे हैं.  


चुनार नगर पालिका से ये है उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी-अशोक उर्फ सुभाष यादव
कांग्रेस पार्टी-वर्तमान चेयरमैन मंसूर अहमद
भारतीय जनता पार्टी- विजय बहादुर सिंह 


कछवां नगर पंचायत से है ये उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी-पिंकी मोदनवाल 
समाजवादी पार्टी - शाइस्ता 
कांग्रेस पार्टी-राधा गुप्ता 


अहरौरा नगर पालिका से है ये उम्मीदवार
इस बार अहरौरा नगर पालिका की सीट पर  बीजेपी ने ओमप्रकाश केसरी के ऊपर दांव लगाया है. सपा ने गोपाल जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से उमाशंकर प्रजापति प्रत्याशी है. 2017 में बसपा से गुलाबदास मौर्य चुनाव जीते हुए थे.


चार अध्यक्ष और 100 सभासद पद के लिए चुनाव
नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 38, अहरौरा में 25, चुनार में 25 और नगर पंचायत कछवां में 12 सहित जिले में कुल 100 वार्ड हैं। जिले में 286780 मतदाता हैं। इसमें से 154051 पुरुष और 132729 महिला वोटर्स हैं.


इसमें से नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 217319, चुनार में 34764, अहरौरा में 20753 और नगर पंचायत कछवां में 13944 मतदाता हैं। जिले में 97 मतदान केंद्र और 332 मतदान स्थल बनाए गए हैं। मतदान के लिए 1732 कर्मचारियों को लगाया गया है.


मिर्जापुर नगर पालिका की नींव 1867 में रखी गई थी.  हालांकि उस समय इसे नगर पालिका के नाम से नहीं जाना जाता था. साल 1916 से हर वर्ष नगर पालिका को लेकर चुनाव होना शुरू हुआ.