क्या मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को संभाल पाएंगे अखिलेश, जानें नेताजी में ऐसी क्या बात जो सपा प्रमुख में नहीं
Mulayam Singh Yadav : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष चुनौती
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पिछले कुछ वजह से राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं रहे हों, लेकिन समाजवादी पार्टी और यादव परिवार पर उनका साया ही संजीवनी का काम करती रही है. लेकिन मुलायम के जाने के बाद सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर 30 साल पुरानी सपा (Samajwadi Party) को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कैसे आगे ले जा पाएंगे. वर्ष 2012 में मुलायम सिंह यादव ने तमाम पारिवारिक विरोध औऱ सियासी उठापटक के बीच अपने पुत्र अखिलेश को मुख्यमंत्री पद सौंपा था, लेकिन 2014 के बाद से यूपी में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में चार करारी हार झेल चुके हैं. आखिर मुलायम में ऐसे क्या राजनीतिक गुण हैं, जो सपा प्रमुख अखिलेश यादव में नहीं दिखाई देते.
गठबंधन की राजनीति में माहिर थे मुलायम
मुलायम सिंह गठबंधन की राजनीति में माहिर थे. उन्होंने शुरुआती दौर में लोकदल, जनता दल और चौधरी चरण सिंह, अजीत सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर जैसे नेताओं के साथ बखूबी सियासी तालमेल बिठाया.1989 में वो कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे. फिर कमंडल की राजनीति के काट में दलित नेता कांशीराम और बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ हाथ मिलाकर 1993 में दोबारा सरकार बनाई. ये उनका राजनीतिक चातुर्य ही था, जब उन्होंने धुर विरोधी कल्याण सिंह से भी हाथ मिलाया. लेकिन अखिलेश में गठबंधन को लेकर परिपक्वता नहीं दिखाई दी. पहले यूपी के लड़के के नारे के साथ कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और हार के साथ अलायंस तोड़ दिया. फिर लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा के साथ जोड़ी बनाई,लेकिन बुआ-बबुआ के गठजोड़ को बचाने की कोई कोशिश नहीं की. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने आरएलडी का साथ लिया, लेकिन निषाद समाज जैसे छोटे दलों को साथ नहीं ला पाए.
परिवार में सुलह समझौते में नाकाम
मुलायम सिंह ने परिवार की राजनीतिक महात्वाकांक्षा को भी दबाया नहीं. छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ही नहीं बल्कि प्रतीक यादव, धर्मेंद्र यादव, राम गोपाल यादव, अपर्णा यादव और अन्य रिश्तेदारों को आगे बढ़ाने में गुरेज नहीं किया. लेकिन अखिलेश ने परिवार को एकजुट रखने के लिए किसी तरह की कुर्बानी देने से परहेज ही किया. 2011-12 में वो मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष में से एक भी पद छोड़ने को राजी नहीं हुए. सार्वजनिक सभा में पिता से माइक छीन लेने की घटना भी खूब चर्चित रही. 2022 के चुनाव में हार के बाद शिवपाल को उन्होंने हाशिये पर डालने में देर नहीं की.
संकट की घड़ी में अपनों को साथ नहीं
अखिलेश पर यह भी तोहमत लगती रही है कि उन्होंने संकट की घड़ी में सपा के दिग्गज नेता आजम खां और अन्य नेताओं का साथ नहीं दिया. आजम खां के मामले में वो सड़क पर नहीं उतरे. उनसे जेल में मिलने नहीं गए. हाल ही में वो आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने तक नहीं गए.
एसी रूम वाली पॉलिटिक्स
मुलायम सिंह हमेशा ही सड़क पर संघर्ष कर सत्ता के शिखर तक पहुंचे. अपने अनुयायियों को भी नेताजी हमेशा यही सीख देते रहे. लेकिन अखिलेश पर एसी रूम की पॉलिटिक्स का आरोप लगता रहा है. उनका जनता से जुड़े मुद्दों पर विरोध प्रतीकात्मक रहा है.
संगठन के निचले स्तर पर सक्रियता नहीं दिखती
नेताजी के बारे में कहते थे कि वो अपनी पार्टी के हर छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ता को उनके नाम से जानते थे. सरकार में रहते हुए भी संगठन की अहमियत का अंदाजा उन्हें था. लेकिन अखिलेश यादव की संगठन के निचले स्तर पर ऐसी सक्रियता नहीं दिखती. उत्तर प्रदेश में अगले माह नगर निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव अखिलेश यादव के समक्ष पहली चुनौती होंगे, जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो चुका है.