Muzaffarnagar Nagar Palika Chunav Result 2023:  मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत, नरेश टिकैत समेत किसानों के गढ़ में बीजेपी को झटका लगा है. किसान बेल्ट या गन्ना बेल्ट कहे जाने वाले जिले में सिर्फ एक सीट बीजेपी जीत पाई. किसानों की राजधानी में बीजेपी को झटका. सिसौली नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी जीती.निर्दलीय प्रत्याशी सुभाषिनी ने की जीत दर्ज.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्दलीय प्रत्याशी नितिन को हराकर की जीत दर्ज. सिसौली में चौथे नंबर पर रही भाजपा प्रत्याशी ममता. टिकैत के गढ़ में एक बार फिर भाजपा हुई पराजित. मुज़फ्फरनगर नगर पालिका से बीजेपी जीती. बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप की जीत हुई. सपा प्रत्याशी लवली शर्मा को हराकर जीती. मुजफ्फरनगर में मात्र 1 सीट पर जीती बीजेपी। मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी उमा त्यागी ने भाजपा प्रत्याशी बाला त्यागी को हराकर जीत की दर्ज। मुजफ्फरनगर की पुरकाजी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी जहीर फारूकी जीते।


मुजफ्फरनगर में बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका, शाहपुर नगर पंचायत में आम आदमी प्रत्याशी जीता. AAP प्रत्याशी अकरम उर्फ कल्लू ने जीत की दर्ज.बीजेपी के प्रत्याशी प्रमेश सैनी को हराकर जीते. बीजेपी प्रत्याशी को आम आदमी प्रत्याशी ने हराया।


-----------


बागपत नगर पालिका


रालोद के राजूद्दीन एडवोकेट :---- 13735


भाजपा के राजकुमार चौहान :--- 10909


2826 मतों से भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर विजय का परचम लहराया


खेकड़ा नगर पालिका
 भाजपा प्रत्याशी नीलम धामा :--- 12337


सपा प्रत्याशी संगीता धामा :-- 7481


भाजपा प्रत्यशी नीलम धामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी संगीता धामा को 4863 मतों से पराजित किया


बड़ौत नगर पालिका 


रालोद प्रत्याशी बबिता तोमर :--- 32149


भाजपा प्रत्याशी सुधीर कुमार :---- 21995


10154 वोट से रालोद प्रत्याशी ने भाजपा को पराजित किया।


अमीनगर सराय नगर पंचायत


निर्दलीय :--- प्रत्याशी सुनीता मलिक :--- 4021


भाजपा के मांगेराम यादव :---- 2794


निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मलिक ने भाजपा प्रत्याशी मांगेराम को 1227 मतों से पराजित किया।


दोघट नगर पंचायत


निर्दलीय प्रत्याशी संगीता :--- 4091


भाजपा प्रत्याशी उषा रानी :--- 2472


निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 1619 मतों से पराजित किया



टिकरी नगर पंचायत



निर्दलीय प्रत्याशी सरिता राठी :---- 1970


निर्दलीय प्रत्याशी महकार वती :---  1957


13 वोट से सरिता राठी ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया



छपरौली नगर पंचायत


निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र खोकर :-- 4416


निर्दलीय प्रत्याशी योगेंद्र :--- 3714



702 वोट से धर्मेंद्र खोकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया


रटौल नगर पंचायत


निर्दलीय प्रत्याशी जुनैद फरीदी :--- 3139


भाजपा प्रत्याशी मुन्तजिर :--- 2425


निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 539 मतों से पराजित किया।


------------


दो चरणों में मतदान


यूपी नगर निकाय चुनावों (Mzaffarnagar Nikay Chunav) के पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान हुआ.  37 जिलों में चुनाव कराए गए. यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत होने वाले इस चुनाव में मुजफ्फरनगर पालिका परिषद सहित जिले में 10 निकाय हैं, जिनमें 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत शामिल हैं. नगर निकाय चुनाव में इस बार जिले भर में 6,47,606 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  13 मई को मतगणना होगी. यहां पर सपा और बीजेपी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.


सपा और भाजपा के बीच में है मुकाबला
मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की कुर्सी बीते दो बार से कांग्रेस के पास है. इस बार कांग्रेस को दौड़ में नहीं माना जा रहा है. इस चुनाव में भाजपा की मीनाक्षी स्वरूप और समाजवादी पार्टी की लवली शर्मा के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है. चेयरपर्सन कौन होंगी ये फैसला तो 13 मई को वोटों की गिनती के बाद होगा.


मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के निकाय चुनाव का पूरा ब्यौरा 


नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की कुर्सी-प्रत्याशी नाम
भाजपा- मीनाक्षी स्वरूप
समाजवादी पार्टी-लवली शर्मा
बसपा-रोशन
कांग्रेस-बिलकीस एडवोकेट


नगर निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशियों के नाम 
1- मीनाक्षी स्वरूप - मुजफ्फरनगर नगर पालिका = 9897515302 
2- उमेश कुमार- खतौली नगर पालिका = 9917033393 
3- भरत भूषण - पुरकाजी नगर पंचायत = 9837060272 


नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फ़रनगर 


कुल मतदाता की संख्या- 421419 
महिला-199115 
पुरुष-222304 


नगर पालिका परिषद खतौली 
मतदाता की संख्या-63148 
पुरुष-32857 
महिला-30291 


नगर पंचायत शाहपुर  
मतदाता की संख्या-18899 
पुरुष-9933 
महिला-8966  


नगर पंचायत बुढ़ाना 
मतदाता की संख्या-32940 
पुरुष-17075 
महिला-15865  


नगर पंचायत सिसौली 
मतदाता की संख्या-12738 
पुरुष-6884 
महिला-5854  


नगर पंचायत पुरकाजी 
मतदाता की संख्या-22570 
पुरुष-11762 
महिला-10808 


नगर पंचायत भोकरहेड़ी 
मतदाता की संख्या-15333 
पुरुष-8013 
महिला-7320  


नगर पंचायत मीरापुर 
मतदाता की संख्या =24187 
पुरुष=12567 
महिला=11620  


नगर पंचायत जानसठ
मतदाता की संख्या-17819 
पुरुष-9047 
महिला-8782  


नगर पंचायत चरथावल 
मतदाता की संख्या -18553 
पुरुष-501 
महिला-9052 


मुज़फ़्फ़रनगर नगर पालिका परिषद में दो योजना से ये सीट कांग्रेस के खाते में थी पहले पंकज अग्रवाल फिर अंजू अग्रवाल चेयरमैन चुनी गई थीं.खतौली नगर पालिका परिषद एक योजना बीजेपी से चेयरमैन पारस जैन व फिर सपा से चेयरमैन बिलकिस बेगम बनी थीं. बुढ़ाना नगर पंचायत दो योजनाओ से बीजेपी का ही क़ब्ज़ा है पहले जितेंद्र त्यागी फिर उनकी पत्नी बाला त्यागी चेयरमैन बनी थी. शाहपुर नगर पंचायत दो योजनाओं में पहली योजना में निर्दलीय आरिफ चेयरमैन बना था उसके बाद भाजपा से प्रमेश सैनी ने जीत हासिल की थी.सिसौली नगर पंचायत में दो योजनाओ में पहली योजना में  निर्दलीय सुरेंद्र छतरी चेयरमैन बना था उसके बाद निर्दलीय ही नीरू देवी चुनाव में जीत हासिल कर चेयरमैन बनी थीं. चरथावल नगर पंचायत में दो योजनाओ से पहली योजना में निर्दलीय सुधीर कुमार चेयरमैन बना था उसके बाद सपा नेता सतेंद्र त्यागी चेयरमैन बना था . जानसठ नगर पंचायत में दो योजनाओं से बीजेपी का ही क़ब्ज़ा है पहली योजना में यनेश तंवर फिर दूसरी योजना में प्रवेन्द्र भड़ाना  चेयरमैन बना था.मीरापुर नगर पंचायत में दो योजनाओं में पहली योजना में बीजेपी से नवीन सैनी चेयरमैन रहा था वही दूसरी योजना में ज़हीर क़ुरैशी निर्दलीय चुनाव जीता था. पुरकाजी नगर पंचायत में दो योजनाओ में से कांग्रेस से नसीम किया चुनाव जीते थे वही दूसरी योजना में निर्दलीय ज़हीर फ़ारूखी चुनाव जीते थे. भोकरहेड़ी नगर पंचायत में पहली योजना में निर्दलीय चुनाव लड़कर केप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह चेयरमैन बनी थी व दूसरी योजना में निर्दलीय सरला देवी चेयरमैन बनी थी. 


पहले चरण में वोटिंग
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडल के कुल 37 जिलों में वोट डाले गए. इसमें सहारनपुर मंडल भी शामिल है. सहारनपुर मंडल-शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जिले हैं. इन सभी जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चली. शाम 5 बजे तक तीनों जगह 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. मुजफ्फरनगर जिले में शाम पांच बजे तक 53.88 प्रतिशत मतदान हुआ. चरथावल और शाहपुर नगर पंचायत में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ, जबकि शहर में मतदान की रफ्तार कम रही.