दीपेश शर्मा/ हाथरस : हाथरस नगर पालिका चुनाव और नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी के लिए मिश्रित परिणाम रहे. सपा और बीजेपी के लिए चुनावी नतीजे कभी खुशी कभी गम जैसे रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी 9 निकायों के रिजल्ट


नगर पालिका परिषद हाथरस
बीजेपी की श्वेता दिवाकर की जीत।


सपा प्रत्याशी लल्लन बाबू को 23174 मतों के अंतर से हराया।


नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ
ए आई एम आई एम के मु मुशीर की जीत


बीजेपी के पंकज गुप्ता को 2478 मतों के अंतर से हराया।


नगर पंचायत पुरदिलनगर
बीजेपी के हर्षकांत कुशवाह की जीत


निर्दलीय प्रत्याशी मुशीर अहमद को 628 मतों के अंतर से हराया।



नगर पंचायत मेंडू
निर्दलीय सचेन्द्र कुशवाह की जीत


निर्दलीय प्रत्याशी मीनू गुप्ता को 117 मतों के अंतर से हराया।



नगर पंचायत सादाबाद
निर्दलीय हेमलता अग्रवाल की जीत


बीजेपी प्रत्याशी नीतेश गौतम को 256 मतों के अंतर से हराया।



नगर पंचायत सहपऊ
बीजेपी की शीला देवी की जीत


बीएसपी प्रत्याशी राधिका देवी 947मतों के अंतर से हराया।



नगर पंचायत हसायन
सपा की भागवती देवी की जीत


निर्दलीय प्रत्याशी को 186 मतों के अंतर से हराया।



नगर पंचायत सासनी
बीएसपी के राजीव वार्ष्णेय की जीत


बीजेपी प्रत्याशी ध्रुब शर्मा को 977 मतों के अंतर से हराया।



नगर पंचायत मुरसान
सपा के देशराज सिंह की जीत।


बीजेपी के रजनेश कुशवाह को 1518 मतों के अंतर से हराया।


नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी श्वेता दिवाकर ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन में प्रदेश के कारगार मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय आदि नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. श्वेता दिवाकर के पति राजेश दिवाकर हाथरस से सांसद रह चुके है. भाजपा से टिकट मिलने से श्वेता दिवाकर के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. नामांकन के जाते हुए पूर्व सांसद की पत्नी ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों की भीड़ से अपना शक्ति प्रदर्शन किया. श्वेता दिवाकर ने पार्टी का धन्यवाद देते हुए मुद्दों पर काम करने की बात कही है.वहीं मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने टिकट की लाइन में लगे कार्यकर्ताओं को टिकट न मिलने से हुई मायूसी को खत्म करने लिए मंच से सूत्र दिया. और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बढ़ती आबादी को सरकार की विफलता बताने के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अनर्गल बयान बताया.


सपा ने हाथरस नगर पालिक परिषद में लल्लू बाबू एडवोकेट को अपना प्रत्याशी बनाया है. मुसरान से सपा प्रत्याशी देशराज भी नामांकन कर चुके हैं. हाथरस जिले में नगर निकाय 9 और वार्ड 144 में निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 166 संवेदनशील, 180 अतिसंवदेनशील व 13 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 


यह भी पढ़ें : टिकट न मिलने से नाराज BJP नेता धरने पर बैठा, दी ये बड़ी धमकी


पिछली बार हाथरस में दो नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों में से कुल 4 सीटें भाजपा के खाते में गई थी, वहीं सपा और कांग्रेस ने भी एक एक पद पर जीत दर्ज की थी. बाकी सीटों पर निर्दलीय जीते थे. 2017 में हाथरस से बीजेपी के आशीष शर्मा, सादाबाद से रविकान्त अग्रवाल,सासनी से लालता प्रसाद माहौर और हसायन से पार्टी के वेदवती माहौर चुनाव जीते थे. जबकि मुरसान से एसपी के रजनेश कुशवाहा चुनाव जीते थे. सिकंदराराऊ से कांग्रेस की सरोज देवी चुनाव जीती थी.


Watch: श्रद्धालुओं के लिए खुले यमुनोत्री धाम के कपाट, देखें मनमोहक नजारा