UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. यूपी सरकार ने गुरुवार को दोबारा आरक्षण सूची जारी कर दी. इसके बाद से नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव का रास्‍ता साफ हो गया है. नई आरक्षण सूची ने कइयों के इरादों में पानी फेर दिया है तो कइयों की किस्‍मत भी खुल गई है. ऐसे में हम प्रयागराज मंडल में होने वाले नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों बात करेंगे. प्रयागराज मंडल में चार जिले आते हैं. इनमें प्रयागराज (इलाहाबाद), फतेहपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ शामिल हैं. आइये जानते हैं कि प्रयागराज मंडल के प्रतापगढ़ जिले में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों में कौन सी सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित हुई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अध्यक्ष पद के लिए किस नगर पंचायत में किस वर्ग को आरक्षण 
प्रतापगढ़ की 18 नगर पंचायतों में आठ सीटें अनारक्षित, तीन सीटें महिला, दो सीटें अनुसूचित जाति,  दो सीटें पिछड़ा वर्ग महिला, दो सीटें पिछड़ा वर्ग और एक सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं. 


निकाय का नाम, आरक्षण का वर्ग 
नगर पंचायत हीरागंज बाजार प्रतापगढ़, अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत कोहड़ौर प्रतापगढ़, अनुसूचित जाति
नगर पंचायत ढकवा प्रतापगढ़, अनुसूचित जाति
नगर पंचायत डेरवा बाजार प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत रामगंज प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत मानिकपुर प्रतापगढ़, पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत सुवंसा बाजार प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत पृथ्वीगंज प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़, पिछड़ा वर्ग
नगर पंचायत कटरामेंदनीगंज प्रतापगढ़, पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत गड़वारा बाजार प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत मान्धाता बाजार, प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत कुण्डा प्रतापगढ़, महिला
नगर पंचायत रानीगंज प्रतापगढ़, महिला
नगर पंचायत लालगंज प्रतापगढ़, महिला
नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी प्रतापगढ़, अनारक्षित
नगर पंचायत अन्तू प्रतापगढ़, पिछड़ा वर्ग
नगर पंचायत पट्टी प्रतापगढ़, अनारक्षित


अध्यक्ष पद के लिए किस नगर पालिका परिषद में किस वर्ग को आरक्षण 
आरक्षण सूची के मुताबिक, प्रयागराज मंडल के प्रतापगढ़ जिले की नगर पालिका परिषद बेल्हा की सीट अनारक्षित है. 


यहां देखें किस वर्ग को कितनी सीटों पर आरक्षण
यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी हो चुकी है. एक हफ्ते में आपत्ति देने का प्रस्ताव भी दिया. आरक्षण सूची के मुताबिक, महिलाओं के लिए कुल 288, ओबीसी को कुल 205, एससी की कुल 110, एसटी को कुल 02 सीटें आरक्षित की गई है. यूपी की 17 नगर निगमों में से आठ सीटें आरक्षित रखी गई हैं. जबकि 9 सामान्य हैं. 199 नगर पालिकाओं का भी आरक्षण जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Prayagraj Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में नगर निगम और नगर पंचायत के लिए आरक्षण सूची जारी, देखें किस सीट पर किस वर्ग को आरक्षण


यह भी पढ़ें- Fatehpur Nikay Chunav 2023: फतेहपुर में नगर पंचायत और नगर पालिका की सभी सीटों के लिए आरक्षण सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट


यह भी देखें- WATCH: वित्तीय वर्ष के पहले दिन सस्ती हुई रसोई गैस, LPG कमर्शियल सिलिंडर के दाम 91.5 रुपये घटे