Rampur Nagar Palika Chunav Result 2023: आजम गे गढ़ रामपुर में मतगणना शुरू, देखें किस सीट पर किस पार्टी की बढ़त?
Rampur Nagar Palika Chunav Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) की मतगणना शनिवार सुबह से शुरू हो गया है. शुरुआती रुझान आने लगे हैं. देखिए किस सीट पर क्या स्थिति है.
Rampur Nagar Palika Chunav Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) का मतदान दो चरण में संपन्न हो गया. पहले चरण का मतदान चार मई 9 मंडल के कुल 37 जिलों में था. जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 9 मंडल के कुल 37 जिलों में हुआ. पहले चरण में मऊ जिले में वोट डाले गए. रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल में आता है. रामपुर में पांच नगर पालिका परिषद हैं और छह नगर पंचायत हैं. जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 52.16 फीसदी रहा. चुनाव के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और सपा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.
रामपुर में निकाय वार कुल मतदान प्रतिशत का विवरण
निकाय का नाम, कुल मतदान प्रतिशत %
नगर पालिका परिषद्-टाण्डा 74.91
नगर पालिका परिषद्-बिलासपुर 67.09
नगर पालिका परिषद्-मिलक 68.63
नगर पालिका परिषद्-रामपुर 38.12
नगर पालिका परिषद्-स्वार 70.01
नगर पंचायत-कैमरी 64.99
नगर पंचायत-दढ़ियाल 66.02
नगर पंचायत-नरपतनगर दूंदावाला 60.79
नगर पंचायत-मसवासी 70.92
नगर पंचायत-शाहाबाद 63.8
नगर पंचायत-सैफनी 54.05
2017 के चुनाव में नगर पालिक अध्यक्ष की कुर्सी पर किसने किया था कब्जा
स्वार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रेशमा परवीन 9586 वोटों के साथ जीती थीं. रामपुर नगर पालिका में समाजवादी पार्टी की फात्मा जबी महिला 44991 मतों के साथ जीती थीं. बिलासपुर में समाजवादी पार्टी के मो0 हसन, टाण्डा में निर्दलीय प्रत्याशी महनाज और मिलक में समाजवादी पार्टी की केतकी देवी ने जीत हासिल की थी.
आजम के रामपुर में है त्रिकोणीय मुकाबला
सपा का सबसे मजबूत किला माने जाने वाले रामपुर में इस बार निकाय चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तरफ भी वोटर्स का रूझान अच्छा रहा है. माना जा रहा है कि आप प्रत्याशी सना खानम को कांग्रेस और सपा नेता आजम खान का विरोधी वोट मिल सकता है. वहीं, सपा के गढ़ वाले बूथों पर साइकिल की रफ्तार होगी. जबकि, भाजपा के गढ़ वाले इलाकों में कमल का फूल खिलता नजर आ सकता है. हालांकि, वास्तविक स्थिति कल काउंटिंग के बाद ही सामने आएगी.