नीना जैन/सहारनपुर : सहारनपुर से महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने निकाय चुनाव में यूपी सरकार पर मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. प्रदीप वर्मा का कहना है कि आधी रात उन्‍हें प्रशासन की ओर से नोटिस भेजा गया. इसमें 1 लाख रुपये मुचलका भरने की बात कही गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप 
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान मसूद और उनके परिजनों पर हुई निरोधात्मक कार्यवाही के बाद अब सहारनपुर प्रशासन ने कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी प्रदीप वर्मा पर भी 107/16 की कार्यवाही की गई है. अपने ऊपर हुई कार्यवाही के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने पार्टी चुनाव कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता करते हुए यूपी सरकार व सहारनपुर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


2 मई को होना है पेश 
उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत प्रशासनिक अमला उनके खिलाफ यह कार्यवाही कर रहा है. उनको 2 तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है, लेकिन न तो वह 2 तारीख को पेश होंगे और न ही अपनी जमानत करवाएंगे, भले ही उनको जेल जाना पड़े. 


बसपा नेता पर भी हो चुकी है कार्यवाही 
बता दें कि सहारनपुर में 4 मई को निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान होना है और उससे पहले सहारनपुर जिला प्रशासन रूटीन के तौर पर चुनाव को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति या फिर अन्य मामलों में वांछित लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर रहा है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता इमरान मसूद और उनके परिजनों के खिलाफ सहारनपुर प्रशासन इस तरह की कार्यवाही कर चुका है. 


WATCH: नगर निकाय चुनाव में कौन बनेगा आजमगढ़ का शहंशाह, देखें जनता की राय