Saharanpur Mayor Chunav Result 2023: सहारनपुर में खिला कमल, बीजेपी मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह ने दर्ज की जीत
Saharanpur Mayor Chunav Result: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निकाय चुनाव के पहले चरण में चार मई को मतदान हुआ था. सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही हैं.
Saharanpur Nikay Chunav Result 2023 : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनाव के पहले चरण में 9 मंडल के कुल 37 जिलों में वोट डाले गए थे. सहारनपुर में भी पहले चरण में वोटिंग हुई थी. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में जिले की एक नगर निगम, 4 नगरपालिका और 7 नगर पंचायत के लिए मतदान हुआ था. जिले का कुल मतदान प्रतिशत 59.59 रहा. आज सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. सहारनपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह चुनाव जीत गए हैं. बसपा की खदीजा मसूद को लगभग आठ हजार वोट से हराया है. हालांकि, अभी नतीजों के ऐलान की आधिकारिक घोषणा बाकी है.
सहारनपुर निकाय वार कुल मतदान प्रतिशत का विवरण
निकाय का नाम, कुल मतदान प्रतिशत
नगर निगम-सहारनपुर 54.94
नगर पालिका परिषद्-गंगोह 56.76
नगर पालिका परिषद्-देवबन्द 64.99
नगर पालिका परिषद्-नकुड 75.83
नगर पालिका परिषद्-सरसावा 78.17
नगर पंचायत-अम्बेहटा पीर 76.32
नगर पंचायत-छुटमलपुर 75.85
नगर पंचायत-तीतरों 72.8
नगर पंचायत-नानौता 70.14
नगर पंचायत-बेहट 86.26
नगर पंचायत-रामपुर मनिहारान 70.5
नगर पंचायत-सुल्तानपुर चिलकाना 79.73
जिले में मतदाताओं की संख्या
जिले के 12 नगर निकायों में कुल 915160 मतदाता हैं, जिनके वोट प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 483156 पुरुष मतदाता और 432004 महिला मतदाता शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर में सबसे अधिक मतदाता (621450) नगर निगम में और सबसे कम (8905) वोटर तीतरों नगर पंचायत में हैं. इन सभी में 264 वार्ड हैं. इन पर मतदान के लिए 242 मतदान केंद्र और 898 मतदान स्थल बनाए गए थे.
भाजपा और बसपा में सीधी टक्कर
ज्यादातर निकायों में भाजपा और बसपा में सीधी टक्कर देने को मिल रही है. हालांकि, वहीं कुछ जगहों पर सपा प्रत्याशी भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. मेयर पद के लिए भाजपा ने डॉ. अजय कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व विधायक इमरान मसूद अपनी भाभी खतीजा मसूद को बसपा के टिकट पर लड़ा रहे हैं. सपा विधायक आशु मलिक का भाई नूर हसन मलिक सपा से चुनाव में हैं. यहां पर मुस्लिम और दलित वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.
UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज '? आज खुलेगा निकाय चुनाव का 'पिटारा'