UP Nikay Chunav Dates : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 अप्रैल को होने की संभावना बन रही है. ओबीसी, महिला और अन्य वर्गों के आरक्षण पर एक हफ्ते में आपत्ति दाखिल करने के गुरुवार को अंतिम दिन के बाद इसके आसार तेज हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा है कि आरक्षण को लेकर ज्यादा आपत्तियों के खारिज होने के आसार हैं. बाकी का निस्तारण निर्वाचन आयोग 1-2 दिन में कर लेगा. ऐसे में 10 अप्रैल सोमवार को चुनाव की घोषणा हो जाएगी और उसी दिन से चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. यूपी में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के 762 नगर निकायों में चुनाव होने हैं. इसके लिए दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. 


नगर निगम, नगरपालिका चुनाव प्रचार के खर्च की लिमिट तय, प्रत्याशियों पर रहेगी नजर


उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बुधवार को 40 जिलों के जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें मतदाता सूची से लेकर चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया. हालांकि इस बीच आरक्षण को लेकर मसला फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है. ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट को लेकर याचिकाकर्ता उच्च न्यायालय पहुंच गए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वेबसाइट पर ओबीसी आयोग की रिपोर्ट अपलोड करने का आदेश दिया है. 


नगर निकाय चुनाव में पिछली बार 5 दिसंबर 2022 को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आरक्षण का ऐलान किया था. लेकिन आरक्षण में ट्रिपल टेस्ट का पालन न करने को लेकर हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी रिजर्वेशन के चुनाव कराने का आदेश दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के साथ ओबीसी आयोग ने सर्वे शुरू किया था और उसने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी. हालांकि ओबीसी रिपोर्ट पूरी तरह सार्वजनिक नहीं हुई है. 


इस बार नगर निकाय चुनाव में 4 करोड़ 32 लाख के करीब वोटर्स हैं, जो पिछली बार संशोधित मतदाता सूची से करीब 4 लाख ज्यादा हैं. इनमें 18 साल पूरी कर नए युवा वोटर शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कराया था. इसके बाद लोगों से वोटर लिस्ट को लेकर आपत्तियां मांगी गई. चुनाव आयोग ने 1 अप्रैल को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन कराया.


 


WATCH: भाजपा स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने फहराया बीजेपी का झंडा