सलमान आमीर/सिद्धार्थनगर:उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह आज सिद्धार्थनगर पहुंचे. गोरखपुर से आ रहे धर्मेंद्र सिंह का सिद्धार्थनगर जिले की सीमा शुरू होते ही लोगों ने बहुत ही गर्मजोशी से जगह जगह रोककर स्वागत और अभिनंदन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक भी की. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह तैयार है. उन्हें संगठन से लेकर, एक जनपद प्रतिनिधि के रूप में जो भी जिम्मेदारी आलाकमान ने दी है उसका वह निर्वहन कर रहे हैं.


BJP प्रत्याशी चयन का ये है फर्मूला 
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसलिए निकाय चुनाव में उन लोगों को प्रत्याशी बनाया जाएगा, जो पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनकी आम लोगों में अच्छी छवि है. साथ ही वह जीतने की पोजीशन में भी हो. उन्होंने कहा कि नामों के चयन के लिए एक कोर कमेटी भी जिला स्तर पर बनाई जा रही है, जो तीन नामों का चयन कर क्रमवार आलाकमान को भेजेगी. यहां से प्रत्याशियों के चयन पर मोहर लगेगी. भारतीय जनता पार्टी में चल रहे आपसी कलह के बारे में उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत बातें तो हर जगह होती रहती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनुशासन में बंधा होता है. इसलिए इस तरह की छोटी-छोटी बातों की ज्यादा अहमियत नहीं होती. 


गौरतलब है कि यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मतदाता सूची के सत्यापन और अंतिम प्रकाशन के बाद नवंबर के आखिरी में चुनाव की घोषणा हो सकती है. अभी आगरा, कानपुर, प्रयागराज,झांसी, गोरखपुर, वाराणसी समेत सभी नगर निगमों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है.