UP Nikay Chunav 2022: निकायों का कार्यकाल खत्म होने पर कौन संभालेगा जिम्मेदारी? यहां लीजिए पूरी जानकारी
UP Nagar Nikay Election 2022: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों को असमंजस की स्थिति बरकरार है. कई निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जहां अब जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कामकाज संभालेगी.
UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है, ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. मामले की सुनावाई 3 सप्ताह बाद होगी. लेकिन इसी बीच कई नगरीय निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जहां अब जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम कामकाज की बागडोर संभालेगी. इसको लेकर बुधवार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने डीएम को जारी किया आदेश
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश भेजा गया है. जिसके मुताबिक जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाएगा. जिसमें तीन सदस्य होंगे. इसमें डीएम के अलावा दूसरा सदस्य नगर आयुक्त या अधिशासी अधिकारी होगा, वहीं तीसरा सदस्य डीएम द्वारा नामित जिला स्तरीय अधिकारी होगा. गौरतलब है कि कई निकायों का चुनाव दिसंबर में खत्म हो चुका है जबकि जनवरी 2023 के अंत तक सभी निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में यह समिति हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए कामकाज संभालेगी.
निकाय चुनाव से पहले गरमाया आवारा पशुओं का मुद्दा, अखिलेश यादव के बयान पर जंग शुरू
यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
HC ने प्रशासकीय व्यवस्था पर लगाई थी रोक, समिति बनाने के दिए थे निर्देश
बता दें, कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 27 दिसंबर को दिए गए आदेश में यूपी सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें कार्यकाल खत्म होने वाले निकायों में प्रशासकीय व्यवस्था लागू की गई थी, इसमें प्रदेश सरकार ने नगर निगम में नगर आयुक्त, नगर पालिका और नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी थी.लेकिन कोर्ट ने इसको निरस्त करते हुए तीन सदस्यीय समिति बनाने का आदेश दिया था. बता दें, डीएम की अध्यक्षा में गठित इस समिति के पास नगर निकाय के केवल दैनिक कामकाज का जिम्मा होगा, इसके अलावा यह कोई नीतिगत फैसले नहीं ले सकेंगे.
UP Nagar Nikay Chunav 2022: नगर निगम, नगरपालिका का कार्यकाल खत्म, तो क्या वार्डों में खत्म हो जाएंगे विकास कार्य , जानें कैसे चलेगा काम