UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 7 नगर निगम समेत इन 38 जिलों में वोटिंग, देखें पूरी List
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 38 जिलों में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. यूपी निकाय चुनाव के परिणामों की घोषणा 13 मई को की जाएगी.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस बाबत 38 जिलों में 11 मई को मतदान होना है. इसके बाद यूपी निकाय चुनाव के रिजल्ट 13 मई को सामने आएंगे. इस चुनाव के लिए सारी पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं.
दूसरे चरण की तैयारियों पर एक नजर
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 11 मई को होने वाले दूसरे चरण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश के 38 जिलों में 6378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं साथ ही 19618 मतदान स्थल भी तैयार करवाए गए हैं. दूसरे चरण का मतदान (second phase Voting) प्रदेश के 9 मंडलों में होना है. मतदाता कुल 7006 पदों के प्रत्याशियों को चुनने के लिए वोट देंगे. 370 निकायों के 7006 पदों के लिए मतदान होना है. दूसरे चरण में मतदाता 19232004 की संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पुरुष मतदाता 10216992 और महिला मतदाता 9015012 की संख्या में हैं.
मेयर पद पर 90 प्रत्याशी
सात नगर निगमों में मेयर पद पर 90 प्रत्याशी मैदान में हैं और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पद के लिए 1150 प्रत्याशी खड़ें हैं. नगर पालिका परिषद की बात करें तो इसके सदस्य के पदों के लिए 14313 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 3492 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर पंचायत सदस्य पद पर 42575 प्रत्याशी खड़ें हैं.
दूसरे चरण में कहां कहां होने हैं चुनाव
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में मतदान होने हैं.
बागपत, बुलंदशहर, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान.
बरेली, पीलीभीत, हाथरस और कासगंज में मतदान.
एटा, अलीगढ़, कानपुर में भी मतदान होना है.
फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया में मतदान.
कानपुर देहात, हमीरपुर और चित्रकूट में मतदान.
महोबा, बांदा, अयोध्या के साथ ही सुल्तानपुर में मतदान.
अंबेडकरनगर, बाराबंकी और अमेठी वोटिंग होने हैं.
बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और आजमगढ़ में मतदान.
मऊ, बलिया, सोनभद्र के साथ ही भदोही और मिर्जापुर में भी मतदान होने हैं.
और पढ़ें- Etawah: इटावा में जमकर बरसे मंत्री नंद गोपाल नंदी, सपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
WATCH: आए दिन पैसे की तंगी की वजह से रुक जाते हैं काम, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय