UP Nagar Nikay Chunav 2003: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 9 अप्रैल को हो चुका है. निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे.  पहले चरण की वोटिंग 4 मई को और दूसरे चरण की 11 मई को मतदान होगा.  वोटों की गिनती 13 मई को होगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई.  राज्य चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी किए हैं.  आयोग ने 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करते हुए अधिसूचित कर दिया है.  इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चिह्न पर ही चुनाव लड़ सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Nikay Chunav Date 2023: आचार संहिता लागू होते ही हटे बैनर-पोस्टर,अधिकारियों के तबादले पर रोक, जानें 2017 के मुकाबले कितने बढ़े Voters


निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए हैं ये 81 चुनाव चिन्ह


ये 81 चुनाव चिन्ह सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए है. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ सकेंगे.  इन्हीं में से निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.  इनमें 39 चुनाव चिह्न महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए तो 42 चिह्न पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद पर लड़ने वालों के लिए तय किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है.


UP Nikay Chunav में किस पार्टी से होगा सुभासपा का गठबंधन, OP Rajbhar की पार्टी ने खोले पत्ते


 


महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलेंगे ये चुनाव चिन्ह


शटल, पानी का नल, ऊन का गोला, अनार, अलावा और आदमी, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), हल, रेल का इंजन, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, लड़का-लड़की,भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग,  हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही,लट्टू, वायुयान, वृक्ष, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार. 


पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चुनाव चिन्ह
ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़,,अनाज ओसाता हुआ किसान, खड़ांऊ, कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू,  पेपर वेट, बिजली का बल्ब,धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पुल, पैंसिल, कुर्सी,भुट्टा, बंदूक, मोटर साइकिल , फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस.
 
दो चरणों में होंगे यूपी निकाय चुनाव
प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को वोटिंग होगी.  दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. 


UP Nagar Nikay Chunav Date 2023 : यूपी में पहले चरण में 4 मई को इन 9 मंडलों के जिलों में डाले जाएंगे वोट : निर्वाचन आयोग


UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए कब डाले जाएंगे वोट