UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, 27 जिलों के वार्ड आरक्षण की सूची भी हुई जारी, देखें लिस्ट
UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है, इससे पहले प्रदेश में सभी जिलों में वार्डों के आरक्षण की सूची जारी हो गई है.
UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. एक तरफ जहां सियासी दल चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर निकाय चुनाव के आरक्षण के बाकी बचे 27 जिलों के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में वार्डवार आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है. इससे पहले गुरुवार को 48 जिलों के आरक्षण की सूची जारी की गई थी.
इन जिलों में जारी हुई वार्ड आरक्षण की सूची
आज जिन जिलों में वार्ड वार आरक्षण सूची जारी की गई है, उनमें शामली, आम्बेडकरनगर, आगरा, आजमगढ़, इटावा, कन्नौज, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, मऊ, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, मैनपुरी, रामपुर, ललितपुर, सहारनपुर, सीतापुर तथा हरदोई शामिल हैं. आरक्षण को लेकर सात दिनों में आपत्तियां मांगी गई हैं, हालांकि इसमें ज्यादा बदलाव की संभावना कम ही है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को 48 जिलों के वार्ड वार आरक्षण की सूची जारी की गई थी.
गोरखपुर नगर निगम के वार्डों की लिस्ट
कन्नौज वार्ड लिस्ट
मेरठ वार्ड आरक्षण सूची
आगरा
हरदोई
कब हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान
बता दें, निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. पहले जहां कहा जा रहा था कि आरक्षण का प्रस्ताव तैयार होने के बाद ही चुनाव की तारीखों की स्थिति साफ हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं, अब वार्ड वार आरक्षण की सूची भी जारी की जा चुकी है और आपत्तियों के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज है कि 10 से 12 दिसंबर के बीच राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.