सुनील सिंह/संभल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले में पालिका अध्यक्ष पद के बसपा उम्मीदवार और उनके सैकड़ों समर्थकों द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना शहर में ढोल नगाड़ों के साथ बाइक रैली निकाली गई. ऐसा कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए जाने का मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FIR दर्ज किया गया 
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकालकर चुनाव प्रचार करने के आरोप के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बादशाह और उनके 100 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 
पुलिस की कार्रवाई से निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है ।


संभल जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज किए जाने का मामला बहजोई थाना क्षेत्र का है.
जनपद संभल के बहजोई में नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष बसपा नेता रमेश चंद्र बादशाह इस बार भी बहजोई नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है. बादशाह ने जिला प्रशासन की बिना अनुमति रैली निकालकर चुनाव प्रचार किया था. उसके साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी थे. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बाइक रैली की वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने बसपा प्रत्याशी से जुलूस निकाले जाने के संदर्भ में प्रशासन का अनुमति पत्र मांगा जो कि रमेश चंद्र बादशाह दिखा नहीं पाए.


अपर पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया के जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की है । लेकिन बावजूद इसके बहजोई थाना क्षेत्र में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के बसपा उम्मीदवार ने बाइक रैली निकाली. ऐसे में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. 


शांति पूर्वक निष्पक्ष मतदान 
दरअसल, निकाय चुनाव शांति पूर्वक निष्पक्ष तौर पर संपन्न हो सके इसके लिए जिले में प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है. ऐसे में बिना अनुमति के सार्वजनिक रूप से जनसभा, होर्डिंग ,पोस्टर , वोट के लिए किसी भी प्रकार के सामान और सामग्री के वितरण पर रोक है. 


यह भी पढ़ें- चुनाव का ऐसा चस्‍का नहीं देखा होगा, सीट महिला खाते में गई तो नेताजी ने कर ली शादी


यह भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रेस कॉन्फ्रेंस, अखिलेश-मायावती पर जमकर निशाना साधा


 


atch: सीएम योगी 24 अप्रैल से निकाय चुनाव के प्रचार में उतरेंगे, बीजेपी ने तैयार किया पूरा प्लान