UP Nikay Chunav Voting : यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए  4 मई यानी आज मतदान शुरू हो गए. 37 जिलों के 10 नगर निगम, के साथ ही 103 नगर पालिका व 276 नगर पंचायतों में मतदान हो रहे हैं. इसी बीच EVM के खराब होने और फिर हंगामा होने की खबरे भी सामने आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EVM खराब होने से वोटिंग बाधित 
यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान कुछ जिलों में EVM खराब होने से वोटिंग में दिक्कत आ रही. सहारनपुर में EVM खराब होने की खबर है. यहां पर मतदान में रुकाव EVM में खराबी के कारण हो रही है. 


लखनऊ में EVM खराब 
सपा महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ईवीएम की खराबी के कारण वोट पड़ने में 30 मिनट से जायदा का समय लगा. गोमती नगर के सैंट जॉन बॉस्को कॉलेज के मतदान स्थल के भाग संख्या 1784 में ईवीएम खराब हो गया जिससे 30 मिनट तक वोट नहीं डाला जा सका.


वाराणसी में भी EVM खराब
वहीं वाराणसी में भी EVM में खराबी की खबर सामने आ रही है. वाराणसी (Varanasi) में EVM खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाई. इसके अलावा फिरोजाबाद में बूथ संख्या 330 पर EVM के खराब होने की खबर है. 


आगरा में EVM के खराब 
आगरा में EVM के खराब होने की खबर सामने आ रही है. बूथ संख्या 648,659 में EVM के खराब होने से जोरदार हंगामा शुरू हो गया. निकाय चुनाव UP Nikay Chunav 2023 के लिए हो रहे मतदान के समय  EVM के खराब होने की कई जगह से खबरे आ रही हैं. 


मैनपुरी में जोरदार हंगामा
मैनपुरी सेक्टर मजिस्ट्रेट पर वोट न डालने देने का आरोप लगा. सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा ने पोलिंग पर हंगामा काटा सपा प्रत्याशी ने एसडीएम नवोदिया शर्मा से शिकायत की.  मैनपुरी के राजकीय इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं. हिमालय सिंह आगरा रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ का मामला बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023:यूपी नगर निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले बुर्के की एंट्री, बीजेपी ने की ये मांग


यह भी पढ़ें- Jhansi Nikay Chunav 2023: किसके खाते में जाएगी झांसी नगर निगम की सीट? इन उम्मीदवारों के बीच है जंग


ये चुनाव बची कुची गंदगी को भी साफ कर देगा', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, देखें Video