Mainpuri BJP Nikay Chunav 2023 Condidate list:मैनपुरी में BJP और SP ने घोषित किए नगर पालिकाओं के लिए प्रत्याशी, इन नामों पर लगी मुहर
UP Nikay Chunav 2023 BJP Condidate List :सपा के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच निकाय चुनाव में रोचक मुकाबले की उम्मीद है. यहां बीजेपी ने 1 नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं सपा ने नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
मैनपुरी : सपा के गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में भाजपा और सपा दोनों ही दलों ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मैनपुरी नगर पालिका से संगीता गुप्ता पत्नी आलोक गुप्ता बनी प्रत्याशी वरनाहल से शशि गुप्ता प्रत्याशी बनाई गई हैं. ज्योति खुड़िया से लक्ष्मी देवी को टिकट मिला है. घिरोर से यतेंद्र जैन भर पार्टी ने भरोसा जताया है. किशनी से रीता देवी, कुसमरा से गायत्री देवी सिसोदिया,कुरावली से धर्मेंद्र धम्मा को टिकट दिया गया है. भोगांव से नेहा तिवारी, बेवर से सरितकांत भाटिया पर भरोसा जताया है. करहल से सचिन वर्मा पार्टी से टिकट हासिल करने में सफल हुए हैं. इस तरह बीजेपी ने मैनपुरी की एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
सपा ने नगर पालिका परिषद मैनपुरी के लिए सुमन वर्मा को टिकट दिया है. वहीं नगर पंचायत कुरावली के लिए अमृता पत्नी रविकांत, नगर पंचायत कुसमरा के लिए संजय गुप्ता, नगर पंचायत किशनी के लिए रामवती, बेवर के लिए अरुण कुमार, करहल के लिए अब्दुल नईम, नगर पंचायत घिरोर के लिए अनिल, बरनाहल के लिए श्वेता को प्रत्याशी बनाया गया है. मैनपुरी की एक नगर पालिका और 7 नगर पंचायत में प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. प्रदेश में 2 चरण में निकाय चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को वोटिंग होगी. मतगणना 13 मई को होगी. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 11 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित, दो महीने में सौंपेगा जांच रिपोर्ट