Saharanpur New Mayor: सहारनपुर के नए मेयर बने अजय कुमार, देवबंद पालिका के इतिहास में पहली बार खिला कमल
Saharanpur Mayor Chunav Result 2023: सहारनपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी अजय कुमार चुनाव जीत गए हैं. मुस्लिम बाहुल सहारनपुर में बीजेपी की ये रिकॉर्ड जीत काफी मायने रखती है.
Saharanpur New Mayor and Parshad: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं. 17 नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की. प्रयागराज में भी कमल खिल गया है. सहारनपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 154879 वोट मिले हैं. उन्होंने बसपा की खदीजा मसूद को लगभग आठ हजार वोट से हराया है.
वहीं, सहारनपुर के देवबंद नगर पालिका से बीजेपी पहली बार चुनाव जीती है. यहां से बिपिन गर्ग ने सपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराया है. देवबंद नगरपालिका के इतिहास में अभी तक भाजपा के किसी प्रत्याशी ने जीत नहीं दर्ज की थी. योगी के जादू के चलते यहां पहली बार कमल खिला है.
सहारनपुर जनपद में 12 नगर निकाय हैं जिसमें इस प्रकार रहा रिजल्ट
सहारनपुर नगर निगम
महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह विजय बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद दूसरे नंबर पर रही।
सरसावा नगर पालिका
नगर पालिका चेयरमैन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार कोमल पवार ने भाजपा प्रत्याशी वर्षा होगा जो कि राज्य मंत्री दिनेश खटीक की बहन है को हराकर जीत हासिल की
नकुड़ नगर पालिका
नकुड में नगर पालिका चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता ने जीत हासिल की
गंगोह नगर पालिका
गंगोह नगर पालिका चेयरमैन पद पर बसपा उम्मीदवार साजिया मलिक ने भाजपा उम्मीदवार कविता सैनी को परास्त कर जीत हासिल की
देवबंद नगरपालिका
देवबंद नगरपालिका चेयरमैन पद पर भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग ने सपा उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल करें देश के आजादी के बाद पहली बार है जब देवबंद नगरपालिका पर भाजपा का परचम फहराया है।
नानौता नगर पंचायत
यहां निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए रूमाना अफजाल खान की हुई जीत बसपा प्रत्याशी रही दूसरे नंबर पर
बेहट नगर पंचायत
यहां निर्दलीय प्रत्याशी शालू रहमान की जीत हुई भाजपा प्रत्याशी संजीव कर्णवाल रहे दूसरे नंबर पर
तीतरों नगर पंचायत
यहां सपा प्रत्याशी तैमूर खान की जीत हुई है यहां भाजपा प्रत्याशी देवराज दूसरे नंबर पर रहे
छुटमलपुर नगर पंचायत
यहां अभी रिकाउंटिंग हो रही है
अंबेहटा पीर नगर पंचायत*
यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरएलडी उम्मीदवार रेशमा नाथ ने जीत दर्ज कराइए आरएलडी ने इसी के साथ अपना खाता खोला है
चिलकाना सुलतानपुर नगर पंचायत
यहां भाजपा प्रत्याशी फूल बानो ने जीत हासिल की है दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी अकबर खान रहे हैं
रामपुर मनिहारान नगर पंचायत
यहां अभी काउंटिंग चल रही है
नगर निगम पार्षद के जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट