UP nikay chunav Date live update: यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023 Date) कब होंगे? इसको लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग को ओबीसी कोटे के साथ दो दिन के अंदर अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि आज यानी बुधवार को नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान (UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date Announce) किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम आवास पर आज होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक यूपी निकाय चुनाव को लेकर बुधवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें यूपी में निकाय चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित होगा. कैबिनेट की मुहर के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि बैठक में निकाय चुनाव समेत दर्जनभर प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. 


सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की OBC आयोग की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकर कर ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव करने की हरी झंडी दे दी थी. सीएम योगी ने भी इसका स्वागत किया था, उन्होंने ट्वीट किया, ''माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा OBC आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर OBC आरक्षण के साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने का आदेश स्वागत योग्य है. विधि सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है.''


28 दिसंबर 2022 को OBC आयोग का हुआ था गठन
सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि 28 दिसंबर 2022 को कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी आयोग का गठन कर दिया गया था, जिसने तीन महीने के तय समय के भीतर ही 7 मार्च 2023 को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ओबसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने को हरी झंडी दिखा दी है. 


कब होंगे यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023 Date) 
यूपी निकाय चुनाव को लेकर अगर आज यानी बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हो जाता है तो 15 दिन से लेकर 30 दिनों के भीतर चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के लास्ट तक या फिर मई के शुरुआत में चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि, पूरी स्थिति नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही साफ हो पाएगी. 


 


Watch: खत्म हुआ अतीक अहमद का आतंक, उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा