UP Civic Body Election Results 2023 : उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी का कमल जमकर खिला है. बीजेपी 17 में 17 नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. सपा का चुनाव में मेरठ, कानपुर जैसी नगर निगम सीटों पर विधायकों की पत्नी को टिकट देना और बसपा द्वारा 11 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारना भी सफल नहीं हुआ. निकाय चुनाव मेयर के सभी 17 सीट पर योगी नेतृत्व में भाजपा ने क्लीनस्वीप किया है. सपा, बसपा,कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें कहां किसने मारी बाजी


सीट                   विजेता                   
लखनऊ  -     सुषमा खर्कवाल 
गोरखपुर  -    डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव 
वाराणसी -    अशोक तिवारी
प्रयागराज -   गणेश चंद्र उमेश केसरवानी
अयोध्या -       गिरीश पति त्रिपाठी                 
कानपुर -       प्रमिला पांडेय 
अलीगढ़ -      प्रशांत सिंघल
मेरठ  -         हरिकांत अहलूवालिया
झांसी -          बिहारी लाल आर्य 
शाहजहांपुर -  अर्चना वर्मा 
सहारनपुर -    अजय सिंह 
मुरादाबाद -     विनोद अग्रवाल 
मथुरा-वृंदावन - विनोद अग्रवाल 
गाजियाबाद -   सुनीता दयाल 
बरेली  -         उमेश गौतम 
फिरोजाबाद -  कामिनी राठौर 
आगरा -         हेमलता दिवाकर


फिरोजाबाद में बीजेपी उम्मीदवार कामिनी राठौर ने सपा पर बड़ी बढ़त बना रखी है. 


कानपुर मेयर सीट पर रिवॉल्‍वर दादी का दबदबा कायम!, भाजपा की जीत


कानपुर नगर निगम सीट पर बीजेपी ने 66 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. बीजेपी की प्रमिला पांडे को 127407 वोट के साथ पहली पायदान पर और सपा की वंदना बाजपेयी 87341 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. भाजपा की प्रत्याशी  प्रमिला पांडेय 66729 वोटो से आगे है. 


प्रयागराज नगर निगम में महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की निर्णायक बढ़त.सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव वोट 37092 पाकर दूसरे स्थान पर. बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 42,902 वोट से आगे.


मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी की बढ़त
18 राउंड में भाजपा मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 13 हजार 448 वोटों से आगे हैं. 18 राउंड में बीजेपी के विनोद अग्रवाल को 1,37,618 वोट मिले.कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू को 34,170 वोट मिले. बसपा प्रत्याशी राजा मोहतशिम अहमद को वोट 32,562 मिले.निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रावत को 28,524 वोट मिले.


बरेली सीट से बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे
----------------------
बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 160296
सपा मेयर प्रत्याशी IS तोमर को मिले वोट- 104521
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 25425
बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 15995
किस पार्टी का प्रत्यासी सबसे आगे- बीजेपी 55775
राउंड की काउंटिंग हो गई- 21 राउंड


गोरखपुर में बीजेपी की विजय पर मुहर
गोरखपुर निकाय चुनाव में 24वीं राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद  भाजपा मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 183923 मत मिले.  सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 128337 मत मिले.  बीजेपी मेयर प्रत्याशी 55586 वोट से आगे.


17 नगर निगमों में से 13 नगर निगमों में बीजेपी आगे चल रह ी है. कुल 544 नगर पंचायत और 200 नगर पालिका सीटों पर चुनाव भी हो रहा है, जिनके नतीजे मिलना भी जल्द शुरू होंगे. गोरखपुर से बीजेपी के मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं. अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, बरेली में भी बीजेपी को शुरुआती बढ़त है. सहारनपुर में इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद आगे चल रही हैं. 


नगर पंचायत के रुझानों की बात करें तो 544 में से बीजेपी 19, सपा 26 और बसपा 4 सीटों पर आगे चल रही है. नगरपालिका की बात करें तो नगरपालिका चुनाव की 200 सीटों में से बीजेपी 23 और सपा 33 सीटों पर आगे दिख रही है


कानपुर कानपुर नगर निगम मतगणना मतगणना जारी नगर निगम (महापौर) (बीजेपी).. आगे (कांग्रेस)..पीछे (सपा)..तीसरे नम्बर पर

 

प्रयागराज नगर निगम बीजेपी महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी 800 से ज्यादा वोटों से आगे, सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रभा शंकर मिश्रा, चौथे स्थान पर बीएसपी के सईद अहमद।

 

सहारनपुर नगर निगम प्रथम राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह आगे दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद

 

झांसी में बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य 7951 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल वोट 13671 है। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू के 5720 वोट मिले है।

 

Varanasi वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलट में लगभग 60 वोट से भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर

 

वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलट में लगभग 60 वोट से भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर

 

अयोध्या पहला राउंड भाजपा-6587 सपा-2808 भाजपा प्रत्याशी 3779 वोट से आगे

इसमें 17 नगर निगम, 200 नगरपालिका और 545 नगर पंचायतों के नतीजे घोषित होंगे, इसके लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उत्तर प्रदेश आज तय करेगा कि शहर की सरकार किसकी बनेगी. क्या बीजेपी का ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा पूरा होगा, या फिर सपा की साइकिल या बसपा का हाथी उसके मंसूबे पर पानी फिरेगा. कांग्रेस का हाथ कितना मजबूत होता है, ये देखने वाली बात होगी. 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 8 माह बाद नगरीय निकाय चुनाव को बीजेपी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 2024 के पहले बड़ी परीक्षा माना जा रहा है. बीजेपी ने इस बार 11 निवर्तमान मेयर के टिकट काटकर काफी हद तक उम्मीदवारों को लेकर असंतोष को दूर करने की कोशिश की.


क्या बीजेपी शहरों में अपना वर्चस्व बरकरार रखेगी. पिछली बार 2017 के नगरीय निकाय चुनाव परिणाम की बात करें तो लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 16 में से 14 नगर निगम में भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी जीते थे. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी उसने जीत का परचम लहराया था.


 उत्तर प्रदेश में 652 नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरे, ताकि 2024 के पहले मुद्दों और जमीनी हकीकत को परखा जा सके.2023 में करीब पांच माह की देरी से हो रहे 17 नगर निगमों में शाहजहांपुर भी शामिल है.


पिछली बार अयोध्या, वाराणसी और मथुरा-वृंदावन के अलावा फिरोजाबाद और सहारनपुर में भी बीजेपी के मेयर प्रत्याशी चुनाव जीते थे. हालांकि बसपा ने मेरठ और अलीगढ़ में बाजी मारी थी. 


2017 के नगर पालिका परिषद चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी ने 67, बसपा ने 28, सपा ने 45 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबक नगर पंचायत चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 100, कांग्रेस 17, बसपा 45 और  समाजवादी पार्टी ने 83 सीटों पर विजय पताका लहराई थी. पिछली बार तीन चरणों में स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न कराए गए थे. लेकिन इस बार दो चरणों में उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने का निर्णय किया. 


UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज '? आज खुलेगा निकाय चुनाव का 'पिटारा'