UP PCS Transfer List : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यूपी में 10 जिलों के एसडीएम का तबादला किया है. इसमें पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले शामिल हैं. नगर निकाय चुनाव के पहले बड़ा फेरबदल पहले ही आशान्वित था. माना जा रहा है कि 8 अप्रैल तक राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसके पहले ये पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. आचार संहिता के बाद ऐसा करना संभव नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले छह आईएएस अधिकारियों का तबादला बुधवार सुबह किया गया था. इसमें शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव गन्ना से विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा नियुक्त किया गया था. अपर आयुक्त श्रम, कानपुर अटल राय को विशेष सचिव खाद्य आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई थी. यूपी लघु उद्योग विकास निगम के एमडी रामयज्ञ मिश्रा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया था. राकेश मिश्रा विशेष सचिव आवास से विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं. गौरव वर्मा विशेष सचिव वन से विशेष सचिव राज्य कर बनाए गए हैं. प्रतीक्षारत अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है.


वहीं एक दिन पहले डीजी जेल एसएन सोबत ने नैनी सेंट्रल जेल समेत तीन कारागारों के जेल अधीक्षकों का तबादला किया था. माना जा रहा है कि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के कारण उन्हें हटाया गया था.


इन अधिकारियों का स्थानांतरण


PCS सौरभ शुक्ला SDM श्रावस्ती से SDM अंबेडकरनगर बनाए गए


PCS दीपक वर्मा SDM अंबेडकरनगर से SDM सुल्तानपुर बनाए गए


PCS शुभम श्रीवास्तव SDM प्रयागराज से SDM हापुड़ बनाए गए 


PCS सुनीता कुमारी SDM हापुड़ से SDM कानपुर देहात बनाई गयीं 


PCS दिग्विजय सिंह SDM हापुड़ से SDM श्रावस्ती बनाए गए 


PCS सन्तोष उपाध्याय SDM ललितपुर से SDM हापुड़ बनाए गए 


PCS रमेश कुमार SDM कानपुर देहात से SDM बाँदा बनाये गए 


PCS सुरभि शर्मा SDM बांदा से SDM कानपुर देहात बनाई गयी


PCS आशीष कुमार मिश्रा SDM रायबरेली से SDM कानपुर देहात भेजे गए